
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना
Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की हर फिल्म को लोग पसंद करते हैं और उनके फैंस आने वाली फिल्म का इंतजार करते हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी सिंगिंग को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन कहते हैं हर सफलता के पीछे एक बड़ा संघर्ष छुपा होता है। कुछ यही संघर्ष कहानी आयुष्मान खुराना की भी है।
आयुष्मान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पर एक हिट फिल्में बधाई हो, ड्रीम गर्ल, बरेली की बर्फी दिए। लेकिन एक्टर को भी इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए एक कठिन राह से होकर गुजरना पड़ा था। अब हाल ही में, आयुष्मान ने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर कुछ किस्से शेयर किए हैं। आइए जानते हैं।
आयुष्मान ऐसे अभिनेता बनना चाहते थे जो गाता हो
एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर बताया, “रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से रिजेक्ट होकर उन्हें काफी निराशा हुई थी। इसके बाद मैंने कई शोज में टीवी होस्ट और आरजे के तौर पर काम किया था। हमेशा से ऐसे अभिनेता बनना चाहता था, जो गाता हो। यानी की ऐसा अभिनेता, जिसके पास गाने की भी कला हो।”
आयुष्मान ने आगे कहा, “संगीत के प्रति जुनून और संगीत के प्रति रुझान होने से मुझे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और सिंगिंग शोज को होस्ट करने में मदद मिली। हालांकि, एंकरिंग और रेडियो मेरे करियर की दिशा की तरफ सिर्फ एक कदम था। मैंने न केवल इन रियलिटी शो होस्ट किया है, बल्कि लगभग उनका हिस्सा भी रहा हूं।”
‘रिजेक्शन ने ही मुझे आज कामयाब बनाया है’
अपने पुराने दिन को याद करते हुए आयुष्मान ने कहा, “जब मैं ‘इंडियन आइडल 2’ से रिजेक्ट हुआ था। मुझे याद है कि शायद 2006 में नेहा कक्कड़ और मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। मैं रिजेक्शन से गुजर चुका हूं। मुंबई आने से पहले मैंने बहुत से रिजेक्शन देखे हैं और इस रिजेक्शन ने ही मुझे आज कामयाब बनाया है।”
Updated on:
06 Jul 2023 02:10 pm
Published on:
06 Jul 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
