28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने बच्चों से ये सीक्रेट छुपाते हैं आयुष्यमान खुराना, नहीं देखने देते खुद की एक भी फिल्म

Ayushmann Khurrana : आयुष्यमान के बच्चों को वरुण और टाइगर की हीरोगिरी है पसंद, मानते हैं अपना रोल मॉडल आयुष्यमान आज 35 साल के हो गए हैं

2 min read
Google source verification
ayushman1.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक आयुष्यमान खुराना आज 35 साल के हो गए हैं। उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे राज के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। वैसे तो आयुष्यमान अपनी फैमिली लाइफ को थोड़ा प्राइवेट रखने में यकीन करते हैं। मगर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बच्चों के बारे में खुलकर बताया। इस दौरान उन्होंने अपने नन्हें शैतानों से छुपाए रखने वाले सीक्रेट्स के बारे में भी बताया।

आयुष्यमान ने बताया कि वे अपने बच्चों को खुद की एक भी फिल्म नहीं देखने देते हैं। क्योंकि उन मूवीज में कई किसिंग सीन्स होते हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे उनकी मां के अलावा किसी दूसरी औरत के साथ उन्हें रोमांस करते हुए देखें। अभी उनकी उम्र कम है ऐसे में वे अभी इस बात को नहीं समझ सकते हैं।

अपने बच्चों विराजवीर खुराना और वरुष्का खुराना को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि वे उन्हें हीरो के तौर पर पसंद नहीं हैं। उनके लिए असली हीरो वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ है। क्योंकि वे बेहतर डांस और एक्शन करते हैं। वो उन दोनों को अपना रोल मॉडल मानते हैं। इसके अलावा आयुष्यमान ने यह भी बताया कि वे आज कामयाबी के शिखर पर इसके बावजूद वे अपने बच्चों का बचपन मिस करते हैं। क्योंकि जब विराजवीर और वरुष्का छोटे थे तब उनकी बैक टू बैक कई मूवीज आने वाली थीं। ऐसे में वे चाहकर भी अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं बिता पाए थे।