29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेब खर्च के लिए ट्रेन में गाना गाते था ये एक्टर, अब ​अनप्लग्ड गाने को दी आवाज, टॉप एक्टर्स में हैं शुमार

'इक मुलाकात' में पहली डेट की खुशी को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है जिसमें आयुष्मान और नुशरत एक रंगीन बाजार की संकरी गली-मोहल्लों से गुजरते हुए, एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पलों को बांटते हुए नजर आ रहे है....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 10, 2019

जेब खर्च के लिए ट्रेन में गाना गाते था ये एक्टर, अब ​अनप्लग्ड गाने को दी आवाज, टॉप एक्टर्स में हैं शुमार

जेब खर्च के लिए ट्रेन में गाना गाते था ये एक्टर, अब ​अनप्लग्ड गाने को दी आवाज, टॉप एक्टर्स में हैं शुमार

आयुष्मान खुराना ( ayushmann khurrana ) और नुसरत भरूचा ( Nushart Barucha ) स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ( dream girl ) साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और संगीत को खूब पसंद किया जा रहा है और दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस वीक रिलीज होने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को लेकर निर्माता उत्साह बनाए रखने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल' के म्यूजिक ने रिलीज से पहले दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है और गानों को बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म के गीत 'राधे राधे' ने जहां जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया, वहीं 'दिल का टेलिफोन' ने फिल्म के प्रफुल्लित करने वाले विषय की झलक साझा की है जिसने दर्शकों को अधिक उत्साहित कर दिया है। हाल में आयुष्मान ने कपिल शर्मा शो में खुलासा किया कि कभी वो ट्रेन में अपने दोस्त के साथ गाना गाकर पैसा कमाते थे।

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों को एक नए रोमांटिक सॉन्ग 'इक मुलाकात' से साथ मनोरंजन किया था, जो रिलीज के तुंरत बाद दर्शकों का पसंदीदा बन गया। अब आयुष्मान खुराना की मदहोश कर देने वाली आवाज में 'इक मुलाकात' का अनप्लग्ड वर्जन के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। आयुष्मान का कहना है, 'मैं हमेशा से इस गाने का अनप्लग्ड वर्जन गाना चाहता था। लेकिन इसे रिकॉर्ड करने के लिए राज शांडिल्य, रुचिका कपूर और मेरे बीच परस्पर निर्णय लिया गया। अनप्लग्ड वर्जन गाने को सूफी जोन से अलग स्वाद और बदलाव देता है और एक रोमांटिक जोन में इसे अधिक समकालीन बना देता है। इस वर्जन के अपने अलग दर्शक होते है। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। अनप्लग्ड में गिटार, पियानो और बांसुरी का अधिक इस्तेमाल होता है।'

'इक मुलाकात' में पहली डेट की खुशी को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है जिसमें आयुष्मान और नुशरत एक रंगीन बाजार की संकरी गली-मोहल्लों से गुजरते हुए, एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पलों को बांटते हुए नजर आ रहे है। मीट ब्रोस द्वारा रचित सूफी-प्रेरित गीत, इक मूलाकत को अल्तमश फरीदी और पलक मुच्छाल ने गाया है जिसके बोल शब्बीर अहमद द्वारा लिखित हैं।