
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की सफल हिरोइन मे से एक जयाप्रदा(Jaya Prada) का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता रहा है। इनकी सुंदरता के साथ साथ इनके अभिनय में भी ऐसा जादू था कि लोग इनकी फिल्म को देखने के लिए आपा तक खो देते थे। आज अभिनेत्री जया प्रदा अपना 58 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। आइए जानते है उनके जीवन से जुड़ी बातें..
बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में जहां प्यार होता है तो वहीं दुश्मनी भी देखने को मिलती है। और इस इंडस्ट्री में श्रीदेवी(Sridevi) और जया के बीच भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। इन दोनों के बीच ऐसी टक्कर थी कि वो श्रीदेवी(Sridevi) की मौत के बाद तक दूर ना हो सकी।
कहा जाता है उस दौर में श्रीदेवी (Sridevi)और जया प्रदा(Jaya Prada) के बीच अक्सर कॉम्पिटिशन बना रहता था। इन्होनें भले ही एक साथ 5-6 फिल्मे की लेकिन इनमें कभी बातचीत तक नही होती थी। इनके बीच की दुश्मनी को देख बॉलीवुड से जुड़े हर लोग परेशान थे।
राजेश खन्ना ने सुलह कराने के लिए कर दिया था कमरे में बंद
एक बार निर्देशक बापैया ने श्रीदेवी-राजेश खन्ना और जया प्रदा को लेकर फिल्म 'मकसद 'बनायीं। इसकी शूटिंग के दौरान बापैया ने श्रीदेवी और जया प्रदा के रिश्ते को लेकर दोनों से राजेश खन्ना से यह बात बताई।
फिर राजेश खन्ना ने श्रीदेवी और जया प्रदा के कॉमन दोस्त जितेंद्र से इस बारे में बात की। इसके बाद जितेंद्र और राजेश खन्ना दोनों ने मिलकर एक तरकीब लगाई। इन दोनों ने जया प्रदा और श्रीदेवी को एक कमरे में 5-6 घंटे बंद कर रखा ताकि दोनों के बीच सुलह हो।
लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि जब कई घंटो के बाद कमरे का दरवाजा राजेश खन्ना ने खोला तो श्री देवी और जया प्रदा उसी कमरे के 2 कोनों में खामोश बैठी नजर आयीं। इसके बाद बापैया जी ने अपना सर पटक लिया क्योंकि उन सभी का 'मकसद' कामयाब नहीं हुआ।
Published on:
03 Apr 2020 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
