
baaghi 3
एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 3 की शूटिंग के दौरान एक सीन माइनस 7 डिग्री तापमान में शूट किया गया था, इस दौरान खुद एक्टर की हड्डियां तक कांप उठी थी, क्योंकि जहां एक तरफ तापमान में गिरावट थी, वहीं दूसरी ओर तेज हवाएं भी झकझोर रही थी, ऐसे में एक्टर को बिना शर्ट पहने यह शूटिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा था।
बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ को फिल्म बागी 3 के एक सीन को शूट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, टाइगर ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इस सीन को माइनस 7 डिग्री में करने पर उनकी हड्डियां तक कांप उठी थी।
उन्होंने आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 3 का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस फिल्म के सबसे अहम सीन को शूट करते नजर आ रहे हैं, उन्होंने इस वीडियो की कैप्शन में बताया है कि -7 डिग्री तापमान मेरी हड्डियों को छेद रहा था, तूफानी फेेन इस टॉर्चर को ओर भी बढ़ा रहे थे, इन सबके बीच में मैं अपने डायरेक्टर की आवाज सुनने की कोशिश भी कर रहा था, मैं अपने हाथ में दो-दो भारी बंदूक लेकर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और तेज हवाएं भी थी, इस सब के लिए मैंने ठीक से कपड़े भी नहीं पहने थे, बागी 3 की शूटिंग का एक दिन।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
Published on:
20 Apr 2020 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
