
tiger shroff
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी 3 (Baaghi 3 Trailer)' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था ठीक वैसे ही फिल्म में एक्शन की भरमार है। ट्रेलर पूरी तरह फाइट सीन से भरा हुआ है। टाइगर अपने सिग्नेचर अंदाज में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा हैं। इसमें गन, तोप, हेलीकॉप्टर और बम आदि का इस्तेमाल हुआ है। फिल्म में कई सीन युद्ध के सीन की तरह लगते हैं और यह लड़ाई एक वॉर की तरह लग रही है।
इसमें दो भाईयों की कहानी है, जिसमें एक भाई यानी रितेश देशमुख पुलिस में है। वहीं, रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ हमेशा अपने भाई को बचाने का काम करते दिखाई दे रहे हैं। उसका भाई किसी देश में फंस गया है, जहां से टाइगर उन्हें बचाने जाते हैं और वो एक तरीके से पूरे देश से मुकाबला करते हैं। इसी कहानी में पूरा एक्शन शामिल है और दूसरे देश की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई एक वॉर का रुप ले लेती है।
यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इसमें टाइगर, रितेश के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित और अहमद खान निर्देशित है।
Published on:
06 Feb 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
