
सलमान खान, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ ये तीनों ही बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं। सलमान खान और संजय दत्त 90 के दशक से लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ ने बेहद कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। वहीं अब तीनों के बीच एक तगड़ा कनेक्शन सामने आया है। साल 1990 से लेकर 2016 के बीच एक ही नाम की तीन फिल्मों ने सिनेमाघरों पर दस्तक दी। ये फिल्म थी ‘बागी’। इस नाम की तीन फिल्में रिलीज की गईं और इन तीन फिल्मों में सलमान खान, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को देखा गया।
1990 में सलमान खान की ‘बागी’
21 दिसंबर 1990 में सबसे पहले ‘बागी’ नाम की फिल्म सलमान खान लेकर आए थे। सलमान की ये फिल्म एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। जिसमें उनके साथ नगमा नजर आईं थीं। सलमान और नगमा के अलावा फिल्म में किरण कुमार और शक्ति कपूर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था।
2000 में संजय दत्त की ‘बागी’
2000 में यानी की 10 साल बाद एक बार फिर से ‘बागी’ नाम की फिल्म बनाई गई। ये फिल्म 7 अप्रैल 2000 को थिएटर में आई थी। इस बार इस फिल्म में संजय दत्त बतौर लीड स्टार नजर आए थे। फिल्म में एक्शन और ड्रामा की कोई कमी नहीं थी, लेकिन फिर भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ खास पसंद नहीं किया गया।
2016 में टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’
साल 2016 में तीसरी बार फिर एक बार ‘बागी’ बनाई गई। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। उस वक्त टाइगर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगे थे और उनकी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म उनके लिए काफी लकी साबित हुई। टाइगर के साथ ‘बागी’ में श्रद्धा कपूर भी थीं। इस फिल्म ने छप्परफाड़ कारोबार कर खूब नाम कमाया। खास बात ये है की टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के भी सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर आ चुकें हैं। इन सभी सीक्वल ने भी पड़े परदे पर खूब कमाई की है।
यह भी पढ़ें: तब्बू ने फिल्म ठुकराई तो विद्या बालन की खुल गई किस्मत, 'मंजुलिका' बनकर कर रहीं वापसी
Published on:
18 Jan 2024 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
