
Akshay Kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अभिनेता तीन अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि बहुत जल्द ही वह अपने फैंस के लिए एक और मसालेदार और मनोरंजक चीज लेकर पेश होने वाले हैं। खिलाड़ी कुमार ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'एक से भले दो, दो से भले तीन... बाप रे बाप।' इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म है और इसका नाम 'बाप रे बाप' हो सकता है।
अक्षय कुमार की यह फोटो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रही है। इस फिल्म में वे पहली बार ट्रिपल रोल में नजर आए हैं। हालांकि, अब देखना यह है कि अक्षय के यह तीन अवतार क्या धमाल मचाने वाले हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। यह 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी और प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। इसके बाद वे 'लक्ष्मी बम', 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं।
Published on:
13 Feb 2020 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
