7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Irrfan Khan के बेटे बाबिल ने बताया था बॉलीवुड को फेक, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Babil Khan Video: लेट एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल का रोते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो रो-रो कर बॉलीवुड को कोसते और उसकी सच्चाई बताते दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
babil-khan-bollywood-fake-industry-viral-video-irrfan-khan-son

बाबिल खान और इरफान खान

Irrfan Khan Son Babil Khan Video: फेमस एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबिल बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बातें करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो बॉलीवुड की सच्चाई को उजागर करते दिख रहे हैं। 

बाबिल खान ने इस वीडियो में कहा-“बॉलीवुड बहुत खराब और रूड इंडस्ट्री है।” हालांकि बाबिल ने बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया, लेकिन Reddit पर ये वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 का पहला टीजर WAVES 2025 में हुआ लॉन्च, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

बाबिल खान का वायरल वीडियो 

इस वीडियो में बाबिल खान ने कुछ चर्चित बॉलीवुड स्टार्स के नाम लेते हुए कहा-“शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई लोग हैं... बॉलीवुड बहुत खराब है। काफी रूड है।”

इसमें उन्होंने यहां तक कह दिया कि-“बॉलीवुड सबसे फेक इंडस्ट्री है। कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाना चाहते हैं, लेकिन ये सब बकवास है।” वीडियो के अंत में बाबिल रोते हुए भी दिखाई दिए, जिससे फैंस काफी भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection Day 3: शनिवार को ‘रेड-2’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन हुआ धुंआधार कलेक्शन

फैंस हुए परेशान 

बाबिल का ये रूप देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा-“जब एक नेपो किड (फिल्मी बैकग्राउंड से आया शख्स) ऐसी बात कर रहा है तो सोचिए बाकी लोगों का क्या हाल होगा।” एक और यूजर ने लिखा- 'बेचारा लड़का, वो अपने पिता की मौत के बाद से ही संघर्ष कर रहा है।'

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने दिया संजय दत्त को झटका!, नहीं बनाएंगे ये फिल्म, फैंस हुए मायूस

बाबिल खान की टीम का रिएक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल खान की टीम का रिएक्शन भी आया। उन्होंने बताया है कि ये एक मूवी के प्रमोशन के लिए बनाया गया वीडियो था, जो अब लीक हो गया है। साथ ही टीम ने बताया कि इसमें वो बॉलीवुड को सुधारने की बात कर रहे थे। ये पूरा वीडियो नहीं है। उसके आगे वाले हिस्से में वो कह रहे थे कि बॉलीवुड को कोई बेटर बना सकता है तो वो अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। उन्होंने इन लोगों को अच्छा बताते हुए कहा था कि ये ही जो बॉलीवुड को बचा सकते हैं।

इरफान खान को याद कर हुए इमोशनल

कुछ दिनों पहले बाबिल ने अपने पिता इरफान खान की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था-“आपके साथ और आपके बाद भी जिंदगी चल रही है। जल्द वहां आऊंगा। आपको टाइट गले लगाऊंगा और खूब रोऊंगा... जैसे पहले रोता था। आई मिस यू पापा।”

बाबिल खान की फिल्में

बाबिल खान ने 2022 में 'कला' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2023 में उन्हें 'द रेलवे मैन' में देखा गया। बाबिल 'फ्राइडे नाइट प्लान' में भी नजर आ चुके हैं। इस साल जी5 पर उनकी फिल्म 'लॉगआउट' भी रिलीज हुई।