8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan ने दिया संजय दत्त को झटका!, नहीं बनाएंगे ये फिल्म, फैंस हुए मायूस

Salman Khan And Sanjay Dutt: सलमान खान और संजय दत्त करीब 13 साल बाद साथ दिखने वाले थे, लेकिन अब उनकी ये अपमिंग फिल्म बंद हो गई है। इसकी वजह भी सामने आ गई है।

2 min read
Google source verification
salman-khan-and-sanjay-dutt-ganga-ram-film-shelved-galwan-project-planned

Sanjay Dutt & Salman Khan

Salman Khan And Sanjay Dutt Film: सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने फैंस की राय को लेकर पहले से ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ को उम्मीद के अनुसार रिस्पॉन्स नहीं मिला।

इसके फ्लॉप होने के बाद सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘गंगा राम’ को लेकर चर्चा में थे, जिसमें वो अपने दोस्त-ब्रदर संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे। लेकिन अब खबर है कि ये फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती ने WAVES 2025 में बताया क्रिएटिविटी का राज, दर्शकों ने लगाए ठहाके

'गंगा राम' को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी

‘गंगा राम’ फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे डेब्यूटेंट कृष अहीर और इसमें सलमान का किरदार 'गंगा' जबकि संजय दत्त का किरदार 'राम' नाम से पेश किया जाना था। जैसे ही ये जानकारी सामने आई, सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आने लगीं। फैंस ने इस टाइटल को लेकर नाराजगी जाहिर की और फिल्म की संभावित असफलता को लेकर चिंता जताई।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से हुई थी अमीषा पटेल की कैटफाइट, बोली- मैं कभी इतनी नीचे नहीं गिरी…

सलमान खान ने फिल्म को किया होल्ड

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने फिल्म को होल्ड पर रखने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘सिकंदर’ की रिलीज के कुछ दिनों बाद सलमान ने अपने कुछ करीबी फैंस से मुलाकात की। बातचीत में फैंस ने 'गंगा राम' को लेकर अपनी आशंकाएं जताईं। सलमान ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और कहा कि वे इस पर विचार करेंगे। कुछ ही दिनों में फिल्म को रोक दिया गया। इस खबर से दोनों स्टार को साथ देखने की इच्छा रख रहे फैंस जरूर मायूस हुए होंगे।

अब नई स्क्रिप्ट्स पर कर रहे हैं विचार

'गंगा राम' को होल्ड पर रखने के बाद अब सलमान खान नए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ बैठकों में व्यस्त हैं। खबर है कि वे कबीर खान, अली अब्बास जफर और सूरज बड़जात्या जैसे फिल्मकारों की स्क्रिप्ट्स पर विचार कर रहे हैं। इसका मतलब ये है कि सलमान अगली बार एक ठोस कहानी के साथ वापसी करना चाहते हैं।

गलवान घाटी पर आधारित फिल्म  

ये भी कहा जा रहा है कि, सलमान खान अब गलवान घाटी में 2020 में हुई भारत-चीन झड़प पर आधारित एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इस विषय को लेकर वे निर्देशक अपूर्व लाखिया के साथ बातचीत कर रहे हैं।