
तबलीगी जमातियों पर बबीता फोगाट ने दिया विवादित बयान, विवाद में घसीटा आमिर खान को
मुंबई। महिला पहलवान बबीता फोगाट के एक ट्वीट से बवाल मच गया है। उनके विवादित ट्वीट के चलते लोगों ने आमिर खान को भी इसमें घसीट लिया। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ। बबीता के लिखाफ एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही जाने लगी।
दरअसल, हुआ यूं कि पहलवानी में गोल्ड मेडल जीत चुकी बबीता ने गुरुवार शाम को निजामुद्दीन मरकज की घटना की ओर इशारा करते हुए एक विवादित ट्वीट किया। इसमें उन्होंने विशेष समुदाय को कोरोना फैलने के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसकी भाषा भी बेहद आपत्तिजनक थी। बस इसके बाद लोगों ने उन्हें आडे हाथों लेना शुरू कर दिया।
हालांकि इसी बीच अचानक आमिर खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। इसकी वजह थी आमिर खान का फोगाट बहनों को लेकर फिल्म 'दंगल' बनाना। बता दें कि फोगाट परिवार पर आमिर ने 'दंगल' मूवी बनाई थी, जो देश—विदेश में पॉपुलर हुई। इसका फायदा बबीता फोगाट को भी मिला।
दिलचस्प बात ये है कि ना तो आमिर ने बबीता के ट्वीट पर कोई जवाब दिया था और ना ही अपनी तरफ से कोई ट्वीट किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने बबीता को उनके ट्वीट के लिए ट्रोल किया और याद दिलाया कि आमिर की मूवी के चलते ही उनको लोग जानने लगे।
विवाद बढ़ता देख और आमिर का नाम बीच में आने के चलते बबीता ने अपनी सफाई में एक और ट्वीट कर डाला। इसमें उन्होंने लिखा,' डॉक्टर, पुलिस, नर्स जो इस संकट के समय देश की ढा़ल बनकर खड़े हैं, उन पर हमला करने वालों को और क्या संज्ञा दूं। इसमें मेरा किसी धर्म जाति विशेष के खिलाफ लिखने का कोई मकसद नहीं है। मैंने इस ट्वीट मैं सिर्फ कोरोना सेनानियों पर हमलावरों के खिलाफ लिखा है और आगे भी लिखती रहूंगी।'
विवाद बढ़ने के चलते ट्विटर ने उनका ये विवादित ट्वीट हटा दिया है। हालांकि बबीता अभी भी अपनी बात पर कायम हैं।
Published on:
03 Apr 2020 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
