27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bad Newz स्टार विक्की कौशल ने बताया क्या होती थी स्ट्रगल के दिनों में उनके लिए गुड न्यूज

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने अपने स्ट्रगलिंग डेज पर बातें की और बताया कैसा था वो समय।

2 min read
Google source verification
Bad Newz Star Vicky Kaushal On His Struggling Days Not Getting A 15-second ad film

Bad Newz Star Vicky Kaushal On His Struggling Days: भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक विक्की कौशल ने हिंदी सिनेमा में 12 साल पूरे कर लिए हैं। हालांकि, दिलों की धड़कन विक्की ने याद किया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें 15 सेकंड की विज्ञापन फिल्म भी नहीं मिलती थी।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विक्की ने अपने 12 साल के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह एक "ड्रीम सीक्वेंस" में हैं।

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की रूमर्स के बीच शेयर की फोटो, विक्की कौशल का रिएक्शन हो गया वायरल

विक्की ने कहा, "यह अवास्तविक और जादुई लगता है। ऐसा लगता है कि मैं अभी भी एक ड्रीम सीक्वेंस में हूं और मैं जागना नहीं चाहता। ऐसा वाकई महसूस होता है क्योंकि जब मैंने शुरुआत की थी और ऑडिशन की तस्वीरें डाली थीं, तो मैं बस एक मौका चाहता था।" 2019 में "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" में अपने काम से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता ने कहा, "बेशक, हर कोई मुख्य भूमिका में होने और हीरो बनने का सपना देखता है।" 

विक्की कौशल ने खुलासा किया कि एक टाइम था जब एक एड मिलने पर भी वो जश्न मनाने की सोचते थे। ये उनके लिए तब गुड न्यूज हुआ करती थी।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच लंदन में फिर दिखे कैटरीना और विक्की कौशल, Video बनाने से रोका

"एक समय था जब मुझे 15 सेकंड की विज्ञापन फिल्म भी नहीं मिलती थी और मैं सोचता था कि 'अगर मुझे कोई विज्ञापन फिल्म मिलती है तो मैं पार्टी करूँगा। वहाँ से यहाँ तक 12 सालों में, अगर कोई मुझसे कहता कि तुम इस तरह के फिल्म निर्माताओं, फिल्मों, सह-कलाकारों के साथ काम करोगे और इन फिल्मों को प्यार मिलेगा... तो मैं हँसता,"

कब रिलीज होगी बैड न्यूज

विक्की अपनी कॉमेडी फिल्म "बैड न्यूज़" के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे, जिसमें से स्टार पर फिल्माया गया गाना "तौबा तौबा" रिलीज़ होने के बाद से ही वायरल हो रहा है। 'बैड न्यूज़' 19 जुलाई को रिलीज़ होगी।