
BMCM Box Office Collection Day 9
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने बड़ी मुश्किल से बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन पूरा किया था। फिल्म का हाल रिलीज के 9वें दिन भी बीते दिनों की तरह ही दिखाई दिया। चलिए यहां जानते हैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की है?
‘बड़े मियां छोटे मियां’ दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है। रिलीज के पहले हफ्ते में ही इस फिल्म की कमाई का ग्राफ लुढ़क गया और फिर ये ऊपर नहीं उठ सका। अब फिल्म के 9वें दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने शुक्रवार को ₹ 1.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ अब इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹51.40 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: रिलीज होने वाली हैं ये धांसू फ्रेंचाइजी फिल्में, जानें कब बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो चुकी है। 300 करोड़ से ज्यादा के भारी-भरकम बजट में बनी ये फिल्म 9 दिन में लगभग 51 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और रोनित रॉय बोस ने अहम रोल प्ले किया है।
Updated on:
20 Apr 2024 12:39 pm
Published on:
20 Apr 2024 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
