
Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने प्री-बुकिंग पहले ही ओपन कर दी थी। इन दोनों फिल्मों से जुड़ा लोगों के मन में सवाल है कि इनमें से कौन-सी फिल्म थिएटर में देखी जाए। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो हम लेकर आ गए हैं आपके लिए दोनों फिल्मों से जुड़ी डिटेल।
'बड़े मियां छोटे मियां' की एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। सेक्निलक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म के पहले दिन के लिए अब तक 42,724 टिकट बिक चुके हैं और 1.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है।
अजय देवगन 'शैतान' के साथ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रहे हैं और अब वह फुटबॉल कोच बनकर 'मैदान' के साथ फिर से फैंस के बीच लौट रहे हैं। 'मैदान' की एडवांस बुकिंग कमाई का विदेशों में काफी अच्छा रिस्पांस है। इसके अलावा घरेलु कमाई की बात करें तो अब तक 'मैदान' ने पहले दिन 16,178 टिकट बुकिंग की है, जिसके साथ 37.4 लाख रुपए की कमाई हुई है।
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर, टिप-टिप बरसती बूंदों के बीच आंखों से छलका दर्द
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को 350 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया फर्नीचरवाला और सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। बेहतरीन गानों से लेकर डायलॉग्स तक सभी एलिमेंट्स इस फिल्म को बेहद खास बनाते हैं। अगर आप थिएटर में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर फिल्म देखना चाह रहे हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें।
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर बेस्ड एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। सैयद अब्दुल रहीम 1952-62 तक इंडियन फुटबॉल टीम के कोच रहे थे। अगर आपको स्पोर्ट्स पसंद है तो आप इस फिल्म को फैमिली के साथ थिएटर में देख सकते हैं।
Published on:
10 Apr 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
