6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप का नाम लेकर बादशाह ने न्यू जर्सी में लूटी महफिल, खुलेआम गाने में कह दी ये बात

मशहूर रैपर बादशाह ने न्यू जर्सी में हुए इवेंट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चुटकी ली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 09, 2025

US President Trump-Badshah

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और बादशाह की तस्वीर (सोर्स: रैपर-प्रेजिडेंट इंस्टाग्राम)

Badshah New Jersey Show: मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर अपने खास अंदाज से चर्चा में हैं। दरअसल इन दिनों बादशाह अमेरिका के 'अनफिनिश्ड यूएसए टूर' पर हैं, जहां उनकी शानदार परफॉर्मेंस से न सिर्फ भारतीय फैंस, बल्कि विदेशी लोग भी खुश हो रहे हैं। उनके नाच-गाने और मस्ती भरे शो में हर उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं।

इसी बीच न्यू जर्सी में एक खास पल हुआ, जो अब इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान भी हुए और हंसते-हंसते झूमने लगे।

न्यू जर्सी के हालिया शो में बादशाह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का पॉपुलर गाना 'तारीफां' पर परफॉर्म कर रहे थे। जब भीड़ गाने की धुन पर झूम रही थी, बादशाह ने गाने की एक लाइन बदलकर उसमें अमेरिकी राजनीति का मजेदार तड़का जोड़ दिया।

गाने की लाइन ही बदल दी

गाने की असल लाइन थी 'किन्नियां तारीफां चाहिदी ऐ तेनु', जिसका मतलब है कि 'तुम्हें कितनी तारीफें चाहिए।' लेकिन, बादशाह ने चुटीले अंदाज में इसे बदल दिया और गाते हुए कहा, 'किन्नी टैरिफ चाहिदिए ट्रंप को।' उनके इस मजाकिया ट्विस्ट ने सबको चौंका दिया, और फिर तालियों और हंसी से माहौल गूंज उठा।

यह लाइन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर एक हल्का-फुल्का तंज थी, जिसे सुनकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया।

इस शो के बाद से सोशल मीडिया पर बादशाह के परफॉर्मेंस की खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो को एक्स यूजर रवि शर्मा, जो अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं भू-राजनीति विश्लेषक है, ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया। फैंस कमेंट्स में बादशाह के सेंस ऑफ ह्यूमर और म्यूजिक के कॉम्बिनेशन की तारीफें करते नहीं थक रहे।

इस वेबसीरीज में नजर आएंगे बादशाह

वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह इन दिनों आर्यन खान की निर्देशित डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें बादशाह की झलक दिखाई गई है। वह अपने लेटेस्ट एलबम 'एक था राजा' की सफलता का भी मजा ले रहे हैं। इसके गाने 'गॉड डैम', 'जवाब', और 'खुशनुमा' लोगों की जुबां पर चढ़ चुके हैं। हर गाना एक अलग मूड और फीलिंग लेकर आया है, और यही वजह है कि बादशाह एक बार फिर म्यूजिक की दुनिया में छाए हुए हैं।