
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में फिल्मी सितारों को भी अपना काम रोकना पड़ा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर फिल्मकार संजय लीला भंसाली इस समय का भी पूरा फायदा उठा रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि भंसाली रणवीर सिंह के साथ फिल्म बैजू बावरा का रीमेक बनाने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने रणवीर से उन्होंने डेट्स ले रखा था। वहीं रणवीर सिंह करण जौहर की फिल्म तख्त की शूटिंग के लिए डेट्स दे रखी थी।
अब माना जा रहा है कि अगर लॉकडाउन के बाद इन फिल्मों की शूटिंग शुरू होती है तो रणवीर के साथ डबल ट्रबल होने वाला है। खबरों की मानें तो दोनों ही फिल्मों की शूटिंग क्लैश होने वाली है। क्योंकि एक तरफ जहां भंसाली ने कोरोना वायरस की वजह से फिल्म 'बैजू बावरा' की शूटिंग पोस्टपोन कर दिया था। वहीं दूसरी ओर करण ने भी लॉकडाउन के बाद 'तख्त' की शूटिंग शुरू करने का एलान किया था।
बता को बता दें कि फिल्म 'बैजू बावरा' 1952 में आई थी। इसका निर्देशन विजय भट्ट ने किया था। इसमें मीना कुमारी और भारत भूषण को मुख्य किरदारों में देखा गया था। इस मूवी में मीना कुमारी, बैजू बावरा की प्रेमिका की भूमिका में नजर आई थी। अब भंसाली रणवीर और आलिया के साथ इसी फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो चुका है।
Published on:
28 Mar 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
