24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं ‘बालिका वधू’ की नन्हीं आनंदी Avika Gor, विक्रम भट्ट ने दिया चांस

बालिका बधू की आनंदी यानी अविका गौर को फ़ैन्स आज भी उनके उस सीरियल से ही जानते हैं। अविका को इस सीरियल से काफ़ी ज़्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। बता दें कि अविका ने तब से लेकर अब तक अपने लुक्स पर काफ़ी मेहनत की हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 24, 2022

balika vadhu star avika gor makes bollywood debut with vikram bhatts

balika vadhu star avika gor makes bollywood debut with vikram bhatts

अविका सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फ़ैन्स के लिए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। अविका ने बालिका बधू के बाद कई सीरियल्स किए। लेकिन इस दफ़ा उन्होने काफी लंबा छलांग मारा हैं। बता दें कि अविका अब सीरियल में नहीं बल्कि फ़िल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में क़दम रखेंगी। वह फ़िल्म मेकर विक्रम भट्ट की अगली फ़िल्म करने वाली हैं।

बता दें कि अविका की फ़िल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज़ होगी। वह विक्रम भट्ट के अगले प्रोजेक्ट ‘1920 हारर्स ऑफ़ दि हॉट’ में काम करने वाली हैं। बता दें कि इस फ़िल्म को महेश भट्ट ने लिखा है और कृष्णा भट्ट निर्देशित करेंगे। इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि विक्रम भट्ट ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया पेज पर दी हैं।

विक्रम भट्ट ने अपनी सोशल मीडिया काम से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके अलावा महेश भट्ट अविका गौर और कृष्णा भट्ट भी दिख रहे हैं। विक्रम भट्ट कैप्शन में लिखते हैं कि- 1920 ने ही मेरी करियर का नया चैप्टर शुरू किया था। अब 1920 की सैट की गई एक और कहानी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में आएगी।

आगे विक्रम भट्ट लिखते हैं कि- बेहद प्रतिभाशाली अविका कौर और डायरेक्टर कृष्णा भट्ट ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ को मेरे मेंटॉर और गुरु महेश भट्ट ने लिखा है। इस बार मैं प्रोड्यूसर की भूमिका में हूं।फ़ैन्स क़यास लगा रहे हैं कि यह फ़िल्म काफ़ी ज़्यादा अच्छी होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- RRR और KGF2 को देख Nawazuddin Siddiqui ने कहा एक्टिंग गई तेल लेने

अविका को लेकर लंबे समय से उनके फ़ैन्स इंडिया अंदाज़ा लगा रहे थे कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फ़ैन्स अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफ़ी ज़्यादा उत्साहित हैं। बता दें कि TV के अलावा भी अविका ने पहले भी साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। साल 2013 में उनकी पहली तेलगू फ़िल्म रिलीज़ हुई थी।