30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Batla House fisrt look: आपकी सारी उपलब्धियां एक पल में मिट जाती है, जॉन ने शेयर किया पोस्टर

जॉन ने फिल्म 'बटला हाउस' के इस लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर किया है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Sep 22, 2018

John Abraham

John Abraham

बॉलीवुड के देसी ब्वॉय जॉन अब्राहम ने अपनी आगामी फिल्म 'बटला हाउस' का पहला लुक शेयर किया है। उन्होंने इसका लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। साल 2008 में दिल्ली के बटला हाउस में एनकाउंटर हुआ था। यह मूवी उसी की कहानी पर आधारित है। जॉन ने इस पोस्टर में ससपेंस को बरकरार रखा है कि वह इसमें किस भूमिका में हैं। इससे पहले जॉन ने अपना पहला लुक शेयर किया था जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। इसके साथ भी उन्होंने लिखा, 'हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक सही और एक गलत लेकिन क्या हो अगर इन दोनों के बीच की लाइन काफी हल्की हो?'

फिल्म की रिलीज डेट भी की साझा

जॉन ने फिल्म 'बटला हाउस' के इस लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर किया है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि इसके साथ ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'मेड इन चाइना' भी रिलीज की जाएगी। इसका मतलब ये हुआ है कि फिल्म 'बटला हाउस' की इन दोनों मूवी से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। जॉन ने पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर लिखा, 'जब आपकी सारी उपलब्धियां एक पल में मिट जाती हैं।'

यह भी पढे़- Namaste England Making video: दुनिया आज भी एक ही चीज पर कायम है, वो है प्यार

इस फिल्म में भी आ चुके नजर

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15अगस्त के मौके पर उनकी देशभक्ति फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज हुई थी। इस मूवी को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस मूवी में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला था।गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ भी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' से टक्कर हुई थी।

यह भी पढ़े- video: जानें शरमन जोशी अपनी किस 'बहन' की तलाश में जुटे

यह भी पढ़े- Mohalla Assi Teaser: सनी देओल की विवादित फिल्म का टीजर हुआ जारी, हो रही शिव की अराधना

Story Loader