29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Battle Of Galwan: सलमान खान ने रोंगटे खड़े कर देने वाला पोस्ट किया शेयर, चेहरे से टपक रहा खून, हाथ में धारदार हथियार

Battle Of Galwan: सलमान खान ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्हें खून से लथपथ…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 04, 2025

Battle Of Galwan: Salman Khan

सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। (फोटो सोर्स:सलमान खान इंस्टाग्राम)

Salman Khan Upcoming Movie: सलमान खान ने अपने फैंस को तगड़ा हिंट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ मिनट पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसमें उनका चेहरा खून से सना हुआ है। एक्टर के हाथ में एक डंडा है जिसमें नुकीला तार लपेटा हुआ है। वह आर्मी ऑफिसर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

भारत-चीन के बीच गलवान वैली में क्या हुआ था?

15-16 जून, 2020 की रात को लद्दाख की गलवन घाटी में जो हुआ, उसने पूरे देश और दुनिया का ध्यान खींचा।

चीनी सेना (PLA) ने चुपके से हमला किया, जिसमें भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए। लेकिन इसके बाद भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से जवाब दिया और चीन के सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

चीन भारतीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था और वहां अपनी सेना भेजकर गश्त (पेट्रोलिंग) करने लगा था। दुनिया ने इस घटना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया और भारत की प्रतिक्रिया को सही बताया। यह लड़ाई भारत की हिम्मत और साहस की मिसाल बन गई।

पोस्टर देख क्या बोले फैंस?

यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं। दमदार कंटेंट होने के नाते यह फिल्म सलमान खान की बिग हिट साबित हो सकती है। एक ने लिखा, 'पोस्टर देखकर रोंगटे खड़े हो गए'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाईजान शाबाश'।