scriptbecause of this Raj kumar did not even touch the food | वहीदा रहमान के बुलाने पर उनके घर डिनर पर जब गये थे राज कुमार, इस वजह से अभिनेता ने खाना को हाँथ तक नहीं लगाया ,जाने ये दिलचस्प किस्सा | Patrika News

वहीदा रहमान के बुलाने पर उनके घर डिनर पर जब गये थे राज कुमार, इस वजह से अभिनेता ने खाना को हाँथ तक नहीं लगाया ,जाने ये दिलचस्प किस्सा

Published: Nov 08, 2021 09:49:34 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

फिल्म ‘उल्फत की नई मंजिल’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस वहीदा रहमान और साधना ने राजकुमार को एक दिन अपने घर पर डिनर करने का न्यौता दिया, जिसके बाद राजकुमार ने दोनों एक्ट्रेसेस का न्यौता स्वीकार किया और उनके घर पहुंच गए. वहीं डिनर टेबल पर खाना सजाया गया था और डिनर टेबल पर राजकुमार के साथ साधना और वहीदा रहमान भी मौजूद थीं।

raj kumar
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार राजकुमार अपने दमदार अभिनय और शानदार डायलॉग के लिए जाने जाते हैं और राजकुमार ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था और वही राजकुमार के बोलने का अंदाज सबसे अनोखा था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद आया। इसके साथ ही राजकुमार के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह बहुत ही कुंद आदमी था और वह अपने मन में कुछ भी नहीं रखता था, लेकिन जो कुछ भी उसके दिल में आता था, वह बाढ़ लाकर उसे मोर्चे पर छोड़ देता था। और बोलने से पहले राजकुमार ने सोचा भी नहीं था कि सामने वाले पर क्या असर होगा और इस वजह से राजकुमार अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी दमदार है और आज हम आपको राजकुमार से जुड़ा ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। वह बॉलीवुड अभिनेत्री वहीदा रहमान और राजकुमार से संबंधित है, तो आइए जानते हैं इस कहानी के बारे में, हालांकि राजकुमार से जुड़े कई किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं और आज हम आपको राजकुमार की उस कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान ने द कपिल शर्मा शो में बताया था और सलीम खान ने बताया था कि एक बार राजकुमार को बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान और साधना ने अपने घर डिनर पर बुलाया तो राजकुमार साधना और वहीदा रहमान के बुलावे पर उनके घर गए। उन्होंने कुछ भी किया। खाना नहीं खाया और जब एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने उनसे खाना न खाने की वजह पूछी तो राजकुमार ने अपने बेबाक अंदाज में कमाल का जवाब दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.