
beyond the cloudsbeyond the cloud
फिल्म: बियॉन्ड द क्लाउड्स
कलाकार: ईशान खट्टर, मालविका मोहनन,जी वी शारदा, तनिष्ठा चटर्जी
डायरेक्टर: माजिद मजीदी
इस हफ्ते ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘Beyond The Clouds’ रिलीज हुई है। इस फिल्म से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और एक्ट्रेस मालविका मोहनन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों ने मूवी में भाई-बहन का किरदार निभाया है। ईशान खट्टर, आमिर और मालविका, तारा का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मुंबई के स्लम एरिया को फिल्माया गया है।
कहानी
ईशान खट्टर (आमिर) जगह-जगह ड्रग्स बेचता है। आमिर को लगता है कि जल्दी अमीर बनने का ये शार्टकट है। वहीं, उसकी बहन तारा पैसों की तंगी के कारण प्रॉस्टीट्यूट बन जाती है। ईशान को इस बात का पता नहीं होता है। कहानी में मोड़ तब आता है जब आमिर के कारनामों का पता पुलिस को चलता है। पुलिस से बचने के लिए आमिर अपनी बहन के घर में छिप जाता है। वहां तारा की काली करतूतों के बारे में आमिर को पता चल जाता है। कहानी धीरे-धीरे सस्पेंस की ओर बढ़ती है, जहां तारा को पुलिस मर्डर के केस में जेल में बंद कर देती है। इसके बाद उन्हें वो फैमिली मिलती है, जो वो हमेशा से चाहते थे।
डायरेक्शन-एक्टिंग
ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में कुछ अलग और हटकर है। यकीनन आपको इस फिल्म को देखकर 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के कुछ दृश्य बेशक याद आ सकते हैं। माजिद मजीदी इससे पहले भी ऐसे ही सब्जेक्ट पर काम कर चुके हैं। माजिद साल 1997 में फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ हेवेन’ बना चुके हैं। यह फिल्म कुछ हद तक ऐसी ही थी। ईशान अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों पर प्रभाव छोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस मालविका भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हुई हैं।
Published on:
20 Apr 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
