सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली भाग्यश्री को आज भी सलमान की हीरोइन के तौर पर जाना जाता है. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी करली थी, जिसके 30 साल बाद उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.
सलमान खान (Salman Khan) के साथ साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी पहले हुआ करती थीं. भाग्यश्री की ये पहली फिल्म थी और ये सुपरहिट साबित हुई. 53 साल की भाग्यश्री को आज भी देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. भाग्यश्री ने अपने पहली फिल्म के बाद ही साल 1990 में अपने दोस्त और बिजनेसमैन हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) से शादी कर ली थी. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो फिल्में कुछ खास चल नहीं पाईं. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली.
हाल में भाग्यश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी शादी से जुड़ा हुआ एक बड़ा खुलासा करती नजर आ रही हैं. वीडियो में भाग्यश्री बता रही हैं कि किस तरह से उनके परिवारवालों ने शादी का विरोध किया था और साथ ही उनकी शादी में किसी का परिवार इस खास दिन का हिस्सा नहीं बना था. इस वीडियो के सामने आने के बाद भाग्यश्री की लव स्टोरी काफी फिल्मी स्टाइल से जुड़ी नजर आ रही है. वीडियो में भाग्यश्री ने कहा कि ‘जब हमने शादी का फैसला लिया तो हमारे परिवारवाले हमारे साथ नहीं थे और वो इस शादी के लिए तैयार नहीं थे'.
भाग्यश्री आगे बताती हैं कि 'मीडिया जब कहता है कि मैंने भागकर शादी की तो ये सुनकर गुस्सा आता है, क्योंकि ये सच नहीं है.’ दरअसल, स्टार प्लस चैनल का नया शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में बहुत जल्द भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी भी नजर आने वाले हैं और ये बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने जा रहा है. दोनों का ये वीडियो शो के प्रोमो वाले दिन का है, जिसमें भाग्यश्री और हिमालय अपनी लव स्टोरी सुनाते दिख रहे हैं और इसी दौरान स्टेज पर उनकी शादी होती है और इस दौरान भाग्यश्री इन सभी बातों का खुलासा करती नजर आ रही हैं.
बता दें किभाग्यश्री और हिमालय दासानी की मुलाकात स्कूल में हुई थी. दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे लेकिन भाग्यश्री के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। भाग्यश्री और हिमालय ने शादी का फैसला कर लिया. सलमान खान, सूरज बड़जात्या और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली थी. वहीं अगर भाग्यश्री के काम के बारे में बात करें तो, उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.