29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान ने छोड़ी ‘इंशाअल्लाह’, अब आलिया भट्ट को लेकर ऐसी फिल्म बनाएंगे भंसाली

Sanjay Leela Bhansali Alia Bhatt Next Film: इंशाअल्लाह फिल्म पर बात नहीं बनी तो संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट को लेकर लेकर बनाएंगे फिल्म....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 08, 2019

Sanjay Leela Bhanshali

Sanjay Leela Bhanshali

संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhanshali ) बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास पीरियड ड्रामा फिल्मों के लिए पहचान जाते हैं। पिछले काफी समय से खबरें थी कि भंसाली, सलमान को लेकर फिल्म 'इंसाअल्लाह' ( Inshallah ) बना रहे हैं। लेकिन अब सलमान खान ( Salman Khan ) ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ वापस खींच लिए हैं। खबर थी कि फिल्म में सलमान ( Salman ) के अपोजिट आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) नजर आएंगी। आलिया की भंसाली के साथ यह पहली थी। फिल्म घोषणा भी हो चुकी थी कि फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन लगता है अभी सलमान और भंसाली के बीच सबकुछ ठीक नहीं हुआ। जिसके चलते सलमान ने 'इंशाअल्लाह' से हटने का फैसला लिया है।

ईद एक-दूसरे के आमने सामने होंगे भंसाली और सलमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'इंशाअल्लाह' से दूर होने के बाद सलमान ने अगले ईद के मौके पर दूसरी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने की बात कही है, तो वहीं भंसाली किसी और फिल्म पर काम कर रहे हैं। इन सब मुद्दों पर आलिया ने अभी तक चुप्पी साध रखी है, आलिया का भंसाली के साथ काम करना एक सपना था जो जल्द पूरा हो सकता है। खबर है कि भंसाली जिस दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उसमें आलिया अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं। यह फिल्म विमन सेंट्रिक बताई जा रही है।

भंसाली का कॉन्सेप्ट आलिया को आया पसंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने आलिया से प्रॉमिस किया है कि 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद वो उन्हें लेकर विमन सेंट्रिक फिल्म बनाएंगे। फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी के कैरेक्टर पर बेस्ड होगी। भंसाली ने नया कॉन्सेप्ट तैयार किया हैं, जो आलिया को भी पसंद आया हैं।

जल्द घोषणा करेंगे भंसाली
खबर है कि भंसाली फिलहाल स्क्रीनप्ले पर काम रहे हैं और जल्द इस फिल्म की घोषणा करेंगे। वहीं बात करें आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की तो उनके पास फिलहाल 'ब्रह्मास्त्र', 'तख्त' जैसी फिल्में हैं। हाल ही में आलिया ने अपनी फिल्म 'सड़क 2' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है।