scriptbholaa teaser out drishyam 2 actor ajay devgn film bholaa teaser out now | रिलीज हुआ अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का शानदार टीजर, माथे पर भस्म और हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए कहां चले एक्टर | Patrika News

रिलीज हुआ अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का शानदार टीजर, माथे पर भस्म और हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए कहां चले एक्टर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 11:53:13 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और ब स बीच उनकी अपकमिंग फिल्म भोला का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें एक्टर अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

bholaa teaser out
bholaa teaser out
अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की अपार सफलता के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी अगली साउथ रीमेक फिल्म 'भोला' (Bholaa) के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर ने सोमवार को फिल्म का पोस्टर जारी किया था और अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 3डी में रिलीज की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.