
bhool bhulaiyaa 2 tabu's glimpse of her character manjulika see video
अनीस बाजी (Anees Bazee) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तब्बू ने डबल रोल प्ले किया है, जिसे निभाना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। हाल ही में तब्बू (Tabu) ने एक बीटीएस क्लिप शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की। ये वीडियो लगभग 4 मिनट का है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और काम के प्रति उनकी लगन देखकर हैरान रह गया है।
इस वीडियो को पोस्टकरते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सेलिब्रेटिंग मेमोरीज और' मैजिकल 'मोमेंट्स!!!'। इस पोस्ट पर फैंस के भी रिएक्शन मिल रहे हैं।
अपने रोल बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा, ‘लगभग ढाई साल। अनीस ने मुझे केवल एक बात थी 'तब्बू, आपको दो रोल्स प्ले करने हैं। एक अच्छा है और दूसरा बुरा'। मैंने सोचा ठीक है।’ अनीस ने आगे कहा, ‘फिल्म में उनका एक बहुत ही अहम किरदार है। मुझे इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं थी कि इस रोल के लिए किसे चुनना है।’
वीडियो में दिखाया गया है कि तब्बू ने फिल्म की शूटिंग के दौरान किन-किन चीजों का सामना किया। वीडियो में दिख रहा है कि मंजुलिका के रूप में लोगों को डराती और मुस्कुराती हुई सेट के चारों ओर जाती हैं फिर वो डरावनी मुस्कुराहट के साथ कहती हैं, ‘याद करोगे सबलोग।’ वहीं एक सीन में एक क्रू मेंबर तब्बू के बाल खींचते दिख रहे हैं व उन्हें बालों की मदद से घसीटते हुए ले जा रहे हैं और इस दौरान एक्ट्रेस को चोट भी लग जाती है। वहीं एक सीन में वो हार्नेस से लटकी है और अचानक उनका सिर दीवार से लड़ जाता है। हार्नेस के बावजूद भी उन्होंने काफी सहजता से काम किया है।
इसके साथ ही वो कियारा और कार्तिक के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में कार्तिक आर्यन ने भी तब्बू की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, ‘वह ऐसी शख्सियत हैं जो एक साथ बहुत कुछ लाती हैं। यह तब्बू मैम के साथ काम करने का और सीखने का अनुभव अच्छा रहा है।’
भूषण कुमार ने कहा, ‘तब्बू ने शानदार काम किया है।’वहीं कई क्रू मेंबर्स ने तब्बू की परफॉर्मेंस को काफी अच्छा बताया और कहा कि उन्होंने उनके दिमाग को हिला कर रख दिया।
तब्बू ने भी अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक नया अनुभव था, लेकिन मजेदार था। मंजुलिका हार्नेस पर उड़ रही थी, इसलिए यह मुश्किल था।’
वीडियो के अंत में तब्बू, अनीस और टीम ने केक काटकर जश्न मनाया। तब्बू ने यह कहते हुए साइन किया, ‘मुझे लगता है कि यह इसकी वजह से खास है। क्योंकि आप इसे हमेशा नहीं करते हैं।’
Published on:
09 Jun 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
