
Bhumi Pednekar
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। नववर्ष 2020 के मौके पर बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को विश किया। भूमि ने भी अपने प्रशंसकों को हैप्पी न्यू ईयर कहा लेकिन अलग मूड में। आपने भूमि को अभी तक बोल्ड अवतार में नहीं देखा होगा। दरअसल, उन्होंने खुद की एक बोल्ड तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस को न्यू ईयर विश किया।
View this post on InstagramMy Mood for the next decade 🏖 💃🏻🧚🏻♀️😊 #HappyGirl #HappyNewYear #2020 #mood
A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on
इस तस्वीर में वे किसी बीच पर नजर आ रही हैं। समुद्र केे पानी में भूमि बिकनी पहने खड़ी हैं। बता दें कि इस तरह की तस्वीर उन्होंने पहली बार पोस्ट की है। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा-अगले दशक के लिए मेरा मूड, हैशटैग हैप्पी गर्ल, हैप्पी न्यू ईयर 2020।
View this post on InstagramA post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on
इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें वे अपने दोस्तों के साथ बीच किनारे समुद्र के पानी में मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा—जीवन खुशियों के पल हैं और मुझे पिछले दशक में ऐसे बहुत ये पल मिले। इन्होंने जीवन के ऐसे अनुभव दिए जिन्होंने मुझे मजबूत बनाया। इस दौरान कुछ ऐसे लोग बिछड गए जिन्हें मैं प्यार करती हूं। लेकिन मुझे सपनों का पीछा करने का अवसर भी दिया। मेरे फैंस और परिवार ने हमेशा प्यार बनाए रखा। अगला दशक और भी अच्छा होगा। हैप्पी न्यू ईयर।
Published on:
01 Jan 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
