
Chandro and Prakashi
भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' में 87 और 82 वर्षीय महिला शूटर का किरदार निभाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म दो महिला शूटर, 87 साल की चंद्रो और 82 साल की प्राक्षी की कहानी पर बेस्ड है। भूमि और तापसी दोनों अब तक फिल्म के सेट से अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
भूमि ने शेयर दादियों का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में भूमि पेडनेकर रियल शूटर दादियों का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें प्राक्षी और चंद्रो अपना शेयर करते हुए घर का कामकाज करती नजर आ रही है और साथ निशाना भी लगा रही हैं। दोनों ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग की शुरुआत की। इसके बाद गांव में उनका मजाक उड़ाया जाने लगा लेकिन उन्होंने अपना शौक नहीं छोड़ा। आखिरकार जब उन्हें शूटिंग में पहला मेडल मिला तब लोग उनकी मिसाल देने लगे।
पहले फिल्म का नाम था 'वुमनिया'
बता दें कि 'सांड की आखं' को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'वुमनिया' रखा गया था। टाटइल पर विवाद होने के कारण इसका नाम बदलकर 'सांड की आंख' फाइनल किया गया है।
Published on:
14 Apr 2019 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
