scriptBhumi Pednekar slapped Ayushman Khurana for film Dum Laga ke haisha | Bhumi Pednekar ने गुस्से में आकर Ayushman Khurana को मारे थे जोरदार 8 बार थप्पड़, एक्टर ने कही ये बात | Patrika News

Bhumi Pednekar ने गुस्से में आकर Ayushman Khurana को मारे थे जोरदार 8 बार थप्पड़, एक्टर ने कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2021 09:23:59 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

भूमि पेडनेकर नेअपने करियर की शुरूआत फिल्म दम लगा के हईशा से की थी।इस फिल्म के एक सीन को पूरा करने के लिए भूमि ने आयुष्मान को 8 बार थप्पड़ मारा था।

film Dum Laga ke haisha
film Dum Laga ke haisha

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जहां अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है तो वही भूमि पेडनेकर भी अपने खास अभिनय से चर्चा में बनी रहती है। इन दोनों जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते है। और दर्शक हमेशा इन दोनों की फिल्म देखना चाहते हैं। आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई शूजीत सरकार की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म विक्की डोनर से की थी तो वही भूमि पेडनेकर ने साल 2015 में आई फिल्म दम लगा के हईशा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म भले ही भूमि पेडनेकर पहली फिल्म थी लेकिन उनके लिए ये हमेशा यादगार फिल्म साबित हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.