
SidKiara
Kiara Advani Name Change: जनर्ली शादी के बाद पहले जमाने में तो शादी के बाद दुल्हन का नाम चेंज कर दिया जाता था। लेकिन अब इस मॉर्डन जमाने में भी ऐसा होता है। कुछ ऐसा ही हुआ बी-टाउन की नई नवेली दुल्हनियां कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ। सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा आडवाणी का नाम बदल दिया गया है। 7 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई। इस शादी में बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड की कई बड़ी नामचीन हस्तीयां शामिल हुईं। इस मौके पर करण जौहर (Karan Johar), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), मीरा राजपूत, जूही चावला, पृथ्वीराज सुकुमारन और राम चरण जैसे कई स्टार्स शामिल हुए। शादी के तुरंत कुछ ही घंटों बाद कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडस से शादी की कुछ बेहतरीन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन उस समय भी कियारा के अकाउंट पर किसी की नजर नहीं गई। लेकिन जब आज कियारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी का वीडियो डाला तो सभी की निगाहें सीधे कियारा आडवाणी के शादी के वीडियो (Kiara Advani wedding video) पर जा अटकी। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनकी नजर कियारा के नाम पर टिकी। तो चलिए आपको भी बताते हैं कि अब सिद्धार्थ-कियारा को शादी के बाद किस खास नाम से बुलाने वाले हैं।
शादी के बाद बदला कियारा आडवाणी का नाम
सिद्धार्थ मल्होत्रा (SidKiara) से शादी के बाद अब कियारा का नाम उनके इंस्टा अकाउंट पर साफ दिखाई दे रहा है। कुछ फैंस लगातार कियारा से तरह-तरह के सवाल कर रहें हैं। एक यूजर ने पूछा 'क्या कियारा आपके बॉलीवुड में भी ऐसा होता है शादी के बाद बदल दिया जाता है।(kiara advani Sidharth Malhotra marriage) ' एक और यूजर ने कहा नाम से क्या फर्क पड़ता है अब तो कियारा हमेशा के लिए सिड की हो गई। कियारा का नाम उनकी प्रोफाइल पर दिख रहा है कियारा आलिया आडवाणी।
यह भी पढ़ें : न्यूड तस्वीरें-वीडियो को सोशल मीडिया पर बेचने के लिए आदिल खान पर भड़कीं राखी सावंत, ट्रोलर्स ने कहा...
कियारा आडवाणी ने शादी का वीडियो किया शेयर ()
आज सुबह ही कियारा आडवाणी ने अपनी और सिद्धार्थ की शादी का वीडियो सोशल मीडिया साइट इंट्राग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में। कियारा की ग्रैंड एंट्री के साथ आपका दिल जीत लेगी। साथ ही जयमाला के बाद दोनों स्टार कपल ने एक-दूजे को किस किया। फैंस और सेलिब्रिटिज लगातार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी की बधाई दे रहीं हैं।
सूत्रों की माने तो कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। बॉलीवुड में आने से पहले कियारा का नाम आलिया ही था। लेकिन बी-टाउन के एक खास शख्स हैं जिनका नाता कियारा की फैमिली से तब से है जब कियारा पैदा हुईं थी। यह खास शख्स हैं बॉलीवुड दबंग सलमान खान। सूत्रों का कहना है कि कियारा की फैमिली के काफी क्लोस हैं सलमान खान। जब सलमान खान को पता चला की कियारा का नाम आलिया है तो सलमान ने कियारा की मम्मी जी को कहा कि पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में एक आलिया मौजूद है ऐसे में आलिया का नाम कुछ और रख दें। तभी कियारा की मम्मी से सलमान खान को ही कह दिया कि क्यूं ना आप ही इसका कोई प्यारा सा नाम सजेस्ट कर दें। तब सलमान खान ने आलिया बदलकर कियारा कर दिया था। चूंकि कियारा उस समय काफी छोटी थीं और उनको नाम की इतनी समझ नहीं थी। लेकिन उन्हें अपना नाम आलिया बेहद प्यारा था। इसलिए अब शादी के बाद से ही खुद कियारा ने अपनी प्रोफाइल का नाम कियाराआलियाआडवाणी रख लिया है।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी शादी की फोटो हुई वारयल, एक-दूजे को किया किस देखें तस्वीरें
Updated on:
11 Feb 2023 08:40 am
Published on:
10 Feb 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
