scriptRakhi Sawant accuses Adil Khan of 'selling her nudes' photos and videos, trolled for posting romantic video with him | न्यूड तस्वीरें-वीडियो को बेचने के लिए आदिल खान पर भड़कीं राखी सावंत, ट्रोलर्स ने कहा... | Patrika News

न्यूड तस्वीरें-वीडियो को बेचने के लिए आदिल खान पर भड़कीं राखी सावंत, ट्रोलर्स ने कहा...

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 08:51:47 am

Rakhi Sawant accuses Adil Khan: राखी सावंत की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही। आदिल खान से शादी के बाद लगातार राखी के सामने कोई नया किस्सा सामने आ जाता है, जो उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। राखी की कई फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए है, जिन्हें लेकर राखी का सामने एक बहुत बढ़ी परेशान आन खड़ी हुई है।

rakhisawantadilkhan.jpg
Rakhi Sawant accuses Adil Khan
Adil Khan selling her nudes photos and videos: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। आदिल खान दुर्रानी के पूरी तरह से दीवानी हो चुकीं थीं राखी सावंत (Rakhi Sawant)। यही वजह है कि राखी के प्यार का फायदा उठाते हुए आदिल खान (Adil Khan) ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी है, जिसे देखकर राखी के फैंस भड़क गए हैं। दरअसल, आदिल के प्यार में दीवानी राखी को यह पता ही नहीं था कि आदिल खान उनको कभी धोखा भी दे सकते हैं। यही वजह है कि जब शादी के बाद आदिल और राखी एक-दूजे के साथ रोमांटिक हुए तो आदिल ने फोन से दोनों की कई रोमांटिक फोटोज और वीडियोज बनाए थे। लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब आदिल खान ने राखी की इन पर्सनल फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया। जब राखी ने आदिल के यह हरकत देखी तो वह अब और भी ज्यादा आदिल पर भड़की हुईं हैं। राखी ने कोर्ट में साफ कह दिया है कि अब तो आदिल को जेल होनी ही चाहिए भला कौन शरीफ इंसान अपनी बीवी की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.