
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर वर्ष 2020 का एक मजेदार मीम शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल उनका मानना है कि जब कुछ खराब हो रहा होगा, तब लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। यानि कोई पूछेगा कि आपका दिन कैसा रहा तो जवाब मिलेगा एकदम 2020 जैसा, वर्ष 2020 बहुत खराब निकल रहा है। जिसका उदाहरण लोग आने वाले समय में खराब दिन के रूप में देंगे।
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर मीम शेयर करते हुए लिखा है।"एक दिन साल 2020 का एक कैच फ्रेज बनेगा। इसका इस्तेमाल इंसान तब करेगा जब कुछ खराब हो रहा होगा। कोई पूछेगा- तुम्हारा दिन कैसा रहा ? तो जवाब मिलेगा एकदम 2020। इसके आगे कोई कुछ नहीं पूछेगा और कहेगा। अमिताभ ने इसके कैप्शन में लिखा है, "मैं भी यकीन करता हूं।"
आपको बता दें कि 2020 से आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई परेशान हो गए हैं। कोरोना संकट ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है। इसी बीच फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां भी दुनिया छोड़कर जा चुकी है। इसी के साथ कई बड़े हादसे भी इसी साल हुए हैं। ऐसे में हर कोई इस साल को कोस रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
Published on:
10 Aug 2020 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
