28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस के घर से होगा एक सदस्य बाहर, कंटेंस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बिग बॉस के घर से होगा एक सदस्य बाहर, कंटेंस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

less than 1 minute read
Google source verification
बिग बॉस 14

बिग बॉस 14

कलर्स टीवी ने बिग बॉस के घर का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें घर के सदस्य, उस सदस्य का नाम बोलते हैं जिन्हें वे घर में नहीं देखना चाहते हैं। इसमें एजाज खान अपने साथ आए चार कंटेंस्टेंट के निशाने पर नजर आए। यह कंटेंस्टेंट रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन और अली गोनी है। इन चारों ने एजाज खान को टारगेट किया है।

प्रोमो में रुबीना कहती है एजाज मौसम के मुताबिक बदलने लग गया, अभिनव ने कहा-उन्होंने वाहियात एक्टिंग की ओर शो पर डाउट किया कि 4 लोगों में से वह सिर्फ डिजर्विंग है, बाकी लोग फेवरटिज्म के दम पर यहां तक आए हैं, वहीं अली ने कहा- एजाज का ऐसी धमकियां देना कि अगर यह जीत गई तो मैं देख लूंगा, जैस्मिन ने कहा- इन्होंने कहा कि मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। चारों लोगों के तर्क एजाज को घर से बाहर निकालने पर आधारित नजर आ रहे हैं। वहीं निक्की तंबोली ने कश्मीरा शाह को नॉमिनेट किया है। दरअसल बिग बॉस के घर में इस वीकेंड नॉमिनेशन नहीं हुआ है ।लेकिन अब आने वाले वीकेंड में कोई एक सदस्य निश्चित ही घर से बाहर होने वाला है। चैनल ने इसी को लेकर एक नॉमिनेशन प्रोमो शेयर किया है।