
big changes in show ye hai mohabbaten
टीवी शो का चर्चित सीरियल ये है मोहब्बते जल्द ही अपने नए रुप में आने वाला है। शो के निर्माताओं ने ये बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ये बड़ा फैसला लिया है कि शो के नाम में बदलाव किया जायेगा। नाम में बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ ना कुछ चेंज जरुर किया जायेगा। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि शो में कुछ किरदारों में भी बदलाव किया जा रहा है।
बता दें कि ये भी बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने शो की कहानी में भी बदलाव की बात कही है। हालांकि शो की कहानी दिव्यांका त्रिपाठी यानि की 'इशी मां' के किरदार के आस पास ही घूमेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीवी जगत में इस तरह के चेंजस मात्र 2 बार देखे गए हैं। जब किसी शो के निर्माता ने शो में इस तरह के भारी किए हो। तकनीकी भाषा में इसे SPIN OFF कहा जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले सीरियल "कुमकुम भाग्य" का स्पिन-ऑफ "कुंडली भाग्य" और सीरियल "इश्कबाज" का स्पिन-ऑफ "दिल बोले ओबरॉय" हुआ था।
इस बारे में जब दिव्यांका से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह हमारे ब्रांड 'ये है मोहब्बतें' के लिए बड़ी बात होगी।' बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग मार्च में शुरू होगी।
Updated on:
18 Feb 2018 02:08 pm
Published on:
18 Feb 2018 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
