18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“ये है मोहब्बते” सीरियल में होंगे बड़े बदलाव, शो के नाम से लेकर किरदार भी होंगे नए

टीवी शो का चर्चित सीरियल ये है मोहब्बते जल्द ही अपने नए रुप में आने वाला है। शो के निर्माताओं ने ये बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Feb 18, 2018

big changes in show ye hai mohabbaten

big changes in show ye hai mohabbaten

टीवी शो का चर्चित सीरियल ये है मोहब्बते जल्द ही अपने नए रुप में आने वाला है। शो के निर्माताओं ने ये बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ये बड़ा फैसला लिया है कि शो के नाम में बदलाव किया जायेगा। नाम में बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ ना कुछ चेंज जरुर किया जायेगा। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि शो में कुछ किरदारों में भी बदलाव किया जा रहा है।

PADMAN DAY 7:फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, अब अक्षय का निशाना 100 करोड़ी क्लब

बता दें कि ये भी बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने शो की कहानी में भी बदलाव की बात कही है। हालांकि शो की कहानी दिव्यांका त्रिपाठी यानि की 'इशी मां' के किरदार के आस पास ही घूमेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीवी जगत में इस तरह के चेंजस मात्र 2 बार देखे गए हैं। जब किसी शो के निर्माता ने शो में इस तरह के भारी किए हो। तकनीकी भाषा में इसे SPIN OFF कहा जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले सीरियल "कुमकुम भाग्य" का स्पिन-ऑफ "कुंडली भाग्य" और सीरियल "इश्कबाज" का स्पिन-ऑफ "दिल बोले ओबरॉय" हुआ था।

PADMAAVAT BOX OFFICE COLLECTION: थमने का नाम नही ले रही पद्मावत, तीसरे हफ्ते में भी की शानदार कमाई!

इस बारे में जब दिव्यांका से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह हमारे ब्रांड 'ये है मोहब्बतें' के लिए बड़ी बात होगी।' बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग मार्च में शुरू होगी।

ऋषि कपूर की 'नीरव मोदी केस' में हुई एंट्री, ट्वीट कर कहा- "अभी तो कई और गड़े मुर्दे सामने आना बाकी"

RACE 3 के सेट पर थाई भाषा बोल रहे है SALMAN KHAN, देखिए VIRAL VIDEO