
bandagi kalra and puneesh sharma
हमेशा ही बिग बॉस के हर सीजन में दो हंसो का जोड़ा निकल ही जाता है। हर साल इस शो में एक प्रेम कहानी बुनी जाती हैं जो बाहर निकलते ही टूट जाती है या फिर जन्मों जन्मों के लिए प्यार के पन्नों में तप्दील हो जाती है। इस साल भी घर में कुछ एसा ही हो रहा है। जहां एक ओर प्रतियोगी एक दूसरे के उपर बातों का जहर उगल रहे हैं वहीं एक कोने में ये दो कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार पनपता दिखाई दे रहा है। जी हां, इस साल का पहला रोमांस शुरू हो गया है। बंदिगी कालरा और पुनीश शर्मा के बीच प्यार की कहानी पनप रही है। बात इतनी बड़ चुकी है की बदंगी के बॉयफ्रेंड ने भी अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर कर दी है।
हाल में वूट्स के अनसीन वीडियो में बंदगी और सपना चौधरी एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ही बंदगी के गले पर पड़े निशान के बारे में कुछ बातें कर रही थी। सपना ने उस निशान को देखकर कहा कि वह बिल्कुल लव बाइट जैसा लग रहा है। सपना की इन बातों को सुनकर बदंगी ने पहले इंकार किया और इसके बाद उन्होंने टॉपिक को चेंज करने की कोशिश की।
यही नहीं इससे पहले भी एक एपिसोड के दौरान पुनीस और बंदिगी को एक दूसरे के साथ बहुत ही कंफर्टेबल देखा गया। रात होते ही पहले दोनों सोफे पर आपस में बात करते दिखे, जहां पुनीस ने बंदिगी की गोद में सिर रखकर प्यार भरी बातें करी। इसके बाद रात को घर की बत्ती बंद होने के बाद पुनीस को बंदिगी के हाथ पर किस करते हुए देखा गया। बंदिगी भी इस प्यार के प्याले में खोती नजर आईं।
वैसे बता दें, कुछ दिन पहले शो में पुनीश और बंदगी को यह डिस्कस करते हुए देखा गया था कि अगर उन्हें शो में लंबे समय के लिए टिके रहना है तो लव एंगल दिखाना होगा। खैर ये तो वक्त ही बताएगा की ये प्यार कितना सच्चा है और कितना झूठा।
Published on:
17 Oct 2017 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
