
bigg boss 11
जैसा की हम सब जानते हैं इन दिनों बिग बॅास 11 में काफी हलचल मची हुई है। एक हफ्ते के अंदर दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बनते नजर आ रहे हैं। पड़ोसियों के आने के बाद से लड़ाईयां और बढ़ती नजर आ रही हैं। लेकिन इन सब के बीच पहली बार बिग बॅास में किसी ने माफी मांग कर दोस्ती की पहल की है। जी हां हाल में एक एपिसो़ड में विकास कुमार ने हिना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।
हुआ ये की सलमान खान के साथ वीकेंड के वार में विकास और हिना ने जमकर एक दूसरे पर भड़ास निकाली। दोनों ने एक दूसरे को अपनी अपनी गलतियां बताई। लेकिन इन सबके बाद विकास गुप्ता ने अपनी बुरे व्यवहार के लिए हिना खान से माफी मांगी। उन्होंने कहा,-हिना आप मेरी दोस्त हैं और मैं सब बातों को भूलाकर आपसे फिर से दोस्ती करना चाहता हूं।
वीकेंड के वार में जहां एक ओर दो लोगों में फिरसे दोस्ती हुई वहीं दूसरी ओर अर्शी खान और शिल्पा शिंदे जो कभी गहरे दोस्त थे उनकी बीच की नफरत दुश्मनी में तप्दील होती नजर आई। वींकेड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को सुल्तानी अखाड़े में उतारा। इस मुकाबले की शुरुआत से ही घरवाले शिल्पा शिंदे का साथ देते हुए दिखाई दिए लेकिन अर्शी खान ने भी मुकाबले में शिल्पा को बुरी तरह से हराया। अर्शी ने शिल्पा को रिंग से बाहर फेंककर 4-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
साथ ही इस एपिसोड में मशहूर टीवी अभिनेता रवि दुबे और रित्विक धनजानी स्पेशल गेस्ट के तौर पर एंट्री लेते नजर आए। उन्होंने घरवालों को टास्क दिया। उन्होंने बताया की,-हम लोग आपके यहां दिवाली की शॉपिंग करने आएं हैं और आप लोगों को हमारे सामने सामान बेचकर दिखाना है। इस टास्क में कुछ घरवालों को ही प्रोडक्ट बनाकर बेचने का टास्क का दिया गया था। और अर्शी खान अपने प्रोडक्ट बेचकर एक बार फिर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट बनीं।
Published on:
16 Oct 2017 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
