
bigg boss 12: jasleen father angry with jasleen and anup jalota
'बिग बॅास 12' में इन दिनों अगर कोई कपल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है तो वो है अनूप जलोटा और जसलीन। दोनों जब से घर में घुसे हैं लगातार उन्हें लेकर खबरें सामने आ रही हैं। दोनों के रिलेशनशिप की खबर चौंकाने वाली थी। लेकिन इस बात से जिस शख्स को सबसे बड़ा झटका लगा है वो हैं जसलीन के पिता।
जी हां, जसलीन के पिता के लिए ये बात किसी सदमे से कम नहीं थी। हाल में आजतक से बातचीत के दौरान उनके पिता ने दोनों के रिलेशन पर बात की। उन्होंने बताया कि, 'मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरु और शिष्या की जोड़ी के रूप में बिग बॉस के घर में दस्तक देंगे। वहां पर वे रियाज करेंगे और गानें गाएंगे। दोनों के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद पूरी फैमिली हैरान रह गई। आगे पिता ने बताया, 'ये मेरे लिए और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए अकल्पनीय था। घर में सन्नाटा छा गया। सभी चिंतित हो गए। 10 मिनट के अंदर ही रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लग गए। घर का पूरा माहौल बदल गया।'
इसके अलावा जब उनसे अनूप जलोटा के साथ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं अनूप जी को बहुत पहले से जानता था। अनूप जी, जगजीत जी, इन लोगों के साथ मैंने काम किया था। अनूप जी को मैंने ही घरवालों से मिलवाया था। 3-4 साल से जसलीन संगीत की तालीम अनूप जी से ले रही थी। कभी वे मेरे घर आते थे तो कभी वो उनके पास रियाज करने जाती थी। हम लोगों को कभी भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी है। वो कई बार यहां आए और कई बार जसलीन भी वहां जाती थी। हमे इस तरह की बात कभी महसूस नहीं हुई।'
दोनों के रिश्ते को कबूलने की बात पर उन्होंने कहा, 'मैं कभी भी अनूप जी और जसलीन के रिश्ते से सहमत नहीं होऊंगा। अनूप जी से तो नहीं मगर मैं अपनी बेटी से एक बार जरूर पूछूंगा। अगर वो हां कहेगी तो मैं रास्ते से हट जाऊंगा पर इस रिश्ते से कभी सहमत नहीं होये भी पढ़ें: ऊंगा। मैं जसलीन की इस हरकत से काफी दुखी हूं। माइंड अपसेट हो गया और मैं दो दिनों तक किसी से बात ही नहीं कर पाया। लेकिन अब फेस तो करना ही पड़ेगा।'
अब देखना ये है कि जब इस बारे में अनूप और जसलीन को पता चलेगा तो वो इसपर किस तरह रिएक्ट करेंगे।

Updated on:
20 Sept 2018 08:52 am
Published on:
20 Sept 2018 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
