
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा।
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का खिताब मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम कर लिया। लेकिन अंकिता लोखंडे और आयशा खान दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। सिर्फ इतना ही नहीं इन दोनों को लेकर बॉलीवुड के कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक ट्वीट किया, जिससे की हिंदी सिनेमा जगत में इन्हें काम मिलने के रास्ते साफ नजर आने लगे थे। लेकिन फिर डायरेक्ट ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया। जिसके बाद ट्वीट की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के कॉस्टिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘काई पोचे’, ‘शाहिद’, ‘बरेली की बर्फी’ के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों में अपना योगदान दिया है।
कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “Ankita lokhande and Ayesha Khan can’t wait to cast them in films” मतलब “मैं अंकिता लोखंडे और आयशा खान को अपने फिल्म में कॉस्ट करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता”। लेकिन कुछ देर बाद वह ट्वीट उनकी प्रोफाइल से गायब हो गई। उनके उस ट्वीट की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ट्वीट डिलीट करने के बाद कास्टिंग डायरेक्टर के ट्वीट की फोटो वायरल होने लगी। वहीं एक्स पर लेडी खबरी नाम की यूजर ने ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट कर लिखा था कि वह अपनी फिल्म में अंकिता और आयशा को कॉस्ट करना चाहते हैं। उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट क्यों कर दिया? क्योंकि बिग बॉस 17 का फिक्स्ड विनर खुश नहीं था। लोग एब्यूज करने लगे। जैसा आइडल वैसे फैंस, A1 हेटर्स”।
Published on:
29 Jan 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
