22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB OTT 2: अभिषेक मल्हान पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- आप नहीं होते तो हमारा क्या होता…रो पड़ी पूजा भट्ट

BB OTT 2 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने पूजा भट्टा को फिर सपोर्ट किया है उन्होंने अभिषेक मल्हान पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है।

2 min read
Google source verification
abhishek_malhan_2.jpg

बिग बॉस ओटीटी 2 वीकेंड का वार में अभिषेक मल्हान पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

BB OTT 2 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी 2 अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे वैसे घर का माहौल गर्माता जा रहा है। अभिषेक मल्हान शो में आगे बढ़ गए हैं और पूजा भट्ट को टक्कर देकर आखिरी सप्ताह तक पहुंच गए हैं। वहीं वीकेंड का वार में सलमान ने अभिषेक को खरी-खरी सुना दी है।

Abhishek Malhan: पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान के बीच हुई तकरार को लेकर सलमान खान का रिएक्शन सामने आया। वीकेंड का वार एपिसोड सलमान ने बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले फाइनलिस्ट अभिषेक के कॉन्फिडेंस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिग बॉस ओटीटी इसीलिए हिट चल रहा है क्योंकि इसे अभिषेक के फॉलोवर्स देख रहे हैं। सलमान ने कहा कि अगर आप नहीं होते तो हमारा क्या होता, हम तो आपके शुक्रगुजार हैं कि आप इस शो में आए हैं।

वीकेंड के वार में इमोशनल हुईं पूजा भट्ट
सलमान खान ने पूजा के साथ अभिषेक के बर्ताव पर भी उनपर हमला बोला। अभिषेक मल्हान से उनके पिता की उम्र पूछी जिसपर उन्होंने 62 साल की उम्र बताई। इसे लेकर सलमान ने कहा कि वह अपने पिता से सिर्फ तीन साल छोटे हैं और अभिषेक भी बूढ़ा हो जाएगा। वहीं पूजा भट्ट भी सलमान खान से अभिषेक के बर्ताव से इमोशनल नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मैं इन सबसे उदास हूं...मुझे नहीं लगता हम अपनी उम्र में ऐसे थे...अभी भी लगता है कि कुछ अचीव नहीं किया।'

सलमान से फिर नाराज हुए फैंस
सलमान खान के इस रवैये से अभिषेक के फैंस काफी नाराज हुए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ये नाराजगी जाहिर भी की है। एक फैन ने लिखा- 'बिग बॉस ओटीटी सीजन2 को शर्म आनी चाहिए, किसी को इतना भी डिमोटिवेट नहीं करना था, शर्म आनी चाहिए, अभिषेक मल्हान के लिए बहुत बुरा लग रहा है, अभिषेक मल्हान मजबूत बनो और ऐसे कंटेस्टेंट (पूजा भट्ट) लाते ही क्यों हो जिसके सामने आपका मुंह नहीं खुल सकता।' एक दूसरे शख्स ने ट्वीट किया, 'एक बात मैं साफ कर सकता हूं कि हर कोई 40 के बाद संत बन जाता है, लेकिन वे यह नहीं बताते हैं कि वे 20 के दशक में क्या कर रहे थे और फ्यूचर जेनेरेशन को उनके प्रेजेंट के हिसाब से जज करते हैं।