28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेलीकास्ट होने से पहले ही लीक हो गया ‘बिग बॉस 13’ का पहला एपिसोड

बिग बॉस 13 का ग्रेंड प्रीमियर वीडियो हुआ लीक डांस परफॉर्मेंस करते दिखाई दिए प्रतियोगी आज रात टीवी पर टेलीकास्ट होगा शो

less than 1 minute read
Google source verification
bb13.jpeg

नई दिल्ली। 29 सिंतबर यानी की आज रात को बिग बॉस का 13वां सीजन टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है। लेकिन शो के टेलिकॉस्ट होने से पहले ही से शो के लिए बुरी खब़र आ गई है। दरअसल आज रात बिग बॉस का ग्रेंड प्रीमियर नाइट का एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट होना था। लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है।

बिग बॉस के इस ग्रेंड प्रीमियर नाइट वीडियो में रशिम देसाई,देवोलीना भट्टाचार्य और सिद्धार्थ शुक्ला जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रशिम का चेहरा ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन खबरों के मुताबिक रश्मि देसाई का आना तय है।

वीडियो में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज की रात कितनी मस्ती भरी होने वाली है। आज रात यानी की 29 सिंतबर को बिग ब़ॉस शो जोरदार एंट्री लेने वाला है। आज शो से पर्दा गिरने वाला है।