scriptBihar Election Results: विवेक अग्निहोत्री ने ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा- रोना धोना शुरू हो गया, लगता है… | Bihar Election Results: Vivek Agnihotri tweets | Patrika News

Bihar Election Results: विवेक अग्निहोत्री ने ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा- रोना धोना शुरू हो गया, लगता है…

locationमुंबईPublished: Nov 10, 2020 05:28:44 pm

बिहार चुनाव ( Bihar Election Results ) पर ही कॉमेडियन कुणाल कामरा ( Kumanl Kamra ) का ट्वीट भी आया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं,’ईवीएम मतलब हर वोट मोदी को।’ इस पर भी विवेक ( Vivek Agnihotri ) ने अपना मत रखा है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा,’यार तुम्हारा काम तो लोगों को हंसाना है, तुम तो खुद ही रोने लगे?’

Bihar Election Results: विवेक अग्निहोत्री ने ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा- रोना धोना शुरू हो गया, लगता है...

Bihar Election Results: विवेक अग्निहोत्री ने ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा- रोना धोना शुरू हो गया, लगता है…

मुंबई। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election Results ) की मतगणना का काम जारी है। सुबह से अब तक आए रूझानों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ( एनडीए) को बढ़त मिलती नजर आ रही है। वहीं, महागठबंधन, एनडीए से पीछे चल रहा है। चुनाव मतगणना के दौरान लोग अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। ऐसे में ही फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Ranjan Agnihotri ) ने एक ट्वीट पर जवाब दिया है। जिस ट्वीट पर उन्होंने जवाब दिया उसमें ईवीएम को लेकर तंज कसा गया है।

अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ का रिव्यू: हास्यास्पद हॉरर, कॉमेडी में दम नहीं, पढ़ें डिटेल में

ट्राइबल आर्मी के हंसजाज मीणा ने अपने ट्वीट में लिखा,’ईवीएम का जादू चलना शुरू हो गया है।’ साथ में उन्होंने बिहार इलेक्शन रिजल्ट का हैशटेग भी इस्तेमाल किया। इस ट्वीट पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा,’रोना धोना शुरू हो गया है। लगता है एनडीए जीत रही है।’ इस ट्वीट पर और भी मजेदार मैसेज आए हैं।

https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1326038873189748736?ref_src=twsrc%5Etfw

बिहार चुनाव पर ही कॉमेडियन कुणाल कामरा का ट्वीट भी आया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं,’ईवीएम मतलब हर वोट मोदी को।’ इस पर भी विवेक ने अपना मत रखा है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा,’यार तुम्हारा काम तो लोगों को हंसाना है, तुम तो खुद ही रोने लगे?’

https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1326078085569994754?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि बिहार चुनाव की मतगणना का काम आज जारी है। शुरूआती रूझानों और सीट जीतने के मामले में नीतीश कुमार के गठबंधन को बढ़त मिली हुई है। वहीं, तेजस्वी यादव के महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है। हालांकि पूरी तस्वीर देर रात तक साफ होगी कि कौन बिहार में सत्ता पर काबिज होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर जमकर विचार शेयर किए जा रहे हैं।

पूजा बेदी ने ‘न्यूड’ फोटो पर Milind Soman का किया सपोर्ट, नागा बाबाओं का नाम लेकर कही ये बात

विवेक रंजन अग्निहोत्री
बता दें कि विवेक ने अपना करियर एड एजेंसी से शुरू किया और बाद में टेली सीरीज का निर्माण और निर्देशन शुरू किया। निर्देशक के रूप में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘चॉकलेट’ थी। यह 2005 में रिलीज हुई। 2017 में उनकी शॉर्ट फिल्म ‘मोहम्मद एंड उर्वशी’ को श्रेष्ठ अअभिनेता के दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ‘चॉकलेट’ के अलावा विवेक ने ‘दन दना दन गोल’, ‘हेट स्टोरी’, ‘बुद्धा इन ए ट्रॉफिक जाम’,’जूनूनियत’, द ताशकंद फाइल्स’ बनाई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो