
Ranveer Singh and Sushant Singh Rajput
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में बिंगो कंपनी के एक विज्ञापन को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो गए थे। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस को रणवीर का ये ऐड बिल्कुल पसंद नहीं आया था। उन्होंने इसे दिवंगत एक्टर का मजाक उड़ाया जाना बताया था और रणवीर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। रणवीर को इस ऐड के कारण जोकर और अनपढ़ तक बोला गया। ऐड में रणवीर साइंस के कुछ शब्द बोलते हुए नजर आ रहे थे। वहीं अब खुद कंपनी का इस पर बयान आया है और उन्होंने साफतौर पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए सभी आरोपों को गलत बताया है।
बिंगो ऐड (Bingo Ad) को लगातार बहिष्कार किए जाने की मांग हो रही थी। अब कंपनी ने इस पर सफाई देते हुए बताया है कि उस विज्ञापन को पिछले साल ही शूट कर लिया गया था। लेकिन जब तक ऐड तैयार हुआ तब तक देश में कोरोनावायरस आ चुका था जिस कारण इसका प्रसारण नहीं किया जा सका। हमने अपने विज्ञापन के जरिए किसी का भी मजाक नहीं उड़ाया है। ये ऐड दिवंगत एक्टर सुशांत का मजाक बिल्कुल नहीं है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बस नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि बिंगो के इस ऐड में रणवीर सिंह अपने रिश्तेदारों को जवाब में कहते हैं- पैराडॉक्सिकल फोटोन्स ऑफ अतरंगी एल्गोरिदम को ई बराबर एमसी स्कॉयर में लगाकर इंटरस्टेलर मित्र मंडल कांफ्रेंस के एलियंस की फीलिंग्स मैच करने का प्लान है। जिसके बाद सुशांत के फैंस भड़क गए थे क्योंकि दिवंगत एक्टर को साइंस से बहुत प्यार था।
Published on:
20 Nov 2020 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
