19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bipasha Basu और Karan Singh Grover ने अपनी बेटी को नाम दिया ‘Devi’, जाने इसके पीछे का क्या है राज

12 नवंबर यानी की आज बिपाशा बसु (bipasha basu) और करण सिंह ग्रोवर (karan singh grover) एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन चुके है। बिपाशा और करण ने इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम (bipasha basu instagram) पर शेयर किया और अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। बिपाशा ने इंस्टा पर अपनी बेटी के पैरों की एक तस्वीर शेयर की है।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Nov 12, 2022

bipasha_main.jpg

Bipasha Basu and Karan Singh Daughter name reveal

बिपाशा बसु (bipasha basu) ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर (kara singh grover) ने अगस्त में मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। बिपाशा बसु ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा है कि बच्चे की जन्मतिथि: 12.11.2022 और उसका बेटी को नाम दिया है 'देवी बसु सिंह ग्रोवर'। बिपाशा ने यह भी लिखा कि 'मां हमारे साथ प्यार और आशीर्वाद के रुप में यहां है और वह दिव्य है।'

कई सेलिब्रिटिज (bollywood celebrities) बिपाशा (bipasha basu) की खुशी में शामिल हो रहे है और उन्हें और करण को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे है। सोफी चौधरी (sophie chowdhry) ने लिखा कि, 'अब तक की सबसे अच्छी खबर! आप लोगों के लिए बहुत रोमांचित हूं! भगवान आपके लिटिल फरिश्ता को आशीर्वाद दें।' सोफी के अलावा शमिता शैट्टी (shamita shetty) ने भी हार्ट बनाकर बधाई दी। दीया मिर्जा (dia mirza) ने बेबी को खूब सारा प्यार दिया और उससे जल्द मिलने की ख्वाहिश जताई।

सूत्रों की माने तो बिपाशा बसु (bipasha basu) और करण सिंह ग्रोवर (karan singh grover) कोविद-19 (covid-19) की महामारी से पहले एक बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन महामारी आने के बाद उन्होंने इस विचार को छोड़ दिया। जिस दिन बिपाशा को उनकी प्रेग्नेंसी (bipasha basu pregnancy) के बारे में पता चला था, तब दोनों ही जिस हाल में घर पर थे ठीक वैसे ही बिपाशा के घर खुशखबरी देने पहुंच गए थे।

बिपाशा सबसे पहले यह खुशखबरी अपनी मां को देना चाहती थी। बिपाशा की मां बनने की खबर को सुनकर उनके घर पर हर कोई भावुक हो गया था।

यह भी पढ़ें :Juhi Chawla Birthday: इन स्टार्स से कभी अच्छे नहीं रहे जूही के संबंध, सलमान ने.....

करण (karan singh grover) और बिपाशा (bipasha basu) ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी। उन्हें 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के सेट पर एक-दूजे से प्यार हो गया था। हाल ही में बिपाशा ने बिस्तर पर लेटे अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि 'बेडरेस्ट मजेदार नहीं है जब आपके पास बच्चे के आने से पहले इतना काम करना है।' प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली मुश्किलों के बारे में बिपाशा ने कहा था कि 'मेरी प्रेग्नेंसी के शुरुआती कुछ महीने बेहद मुश्किल भरे थे।

हाल ही में माता-पिता बने आलिया भट्ट (alia bhatt) और रणबीर कपूर (ranbir kapoor) ने अभीतक अपने बच्चे का नाम करण नहीं किया है। लेकिन बिपाशा और करण ने अपनी बेटी के जन्म के साथ ही उसका नाम इंस्टाग्राम पर जगजाहिर कर खुशी का इजहार किया है।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed का लुक देखकर फैंस के छूट जाते हैं पसीने, सोशल.....


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग