
Bipasha And Karan Singh
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली थी। लेकिन अब वह अपने पति करण के साथ फिल्म 'आदत' से वापसी करने जा रहा ही हैं। हाल ही में इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है। इसमें बिपाशा के साथ करण भी कैमरे में कैद हो गए। ये जोड़ी करीब पांच साल बाद पर्दे पर एक साथ वापसी करने जा रही है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु की जा चुकी है।
45 दिनों में पूरी होगी फिल्म की शूटिंग:
माना जा रहा है कि फिल्म 'आदत' की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है और तकरीबन 45 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो जाएगी। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि इस फिल्म को सिंगर मीका सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसके निर्देशक भूषण पटेल हैं और इसकी कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी है। खबरों के अनुसार फिल्म में बिापाशा एक पुलिस अफसर और करण बिजनेसमैन की भूमिका में दिखेंगे।
तीन साल बाद साथ आएंगे नजर
बता दें कि बिपाशा और करण सिंह को आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में साथ देखा गया था। बिपाशा इसके बाद किसी फिल्म में अब तक नजर नहीं आईं। वहीं करण साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में नजर आए थे। इसके अलावा वह इसी वर्ष रिलीज हुई एक और फिल्म '3 देव' में भी नजर आए थे। अब ये पति-पत्नी की जोड़ी तीन साल बाद पर्दे पर नजर आएगी।
प्रेग्नेंसी की खबरों को किया खारिज
बिपाशा को लेकर पिछले दिनों खबरें आईं थी कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि उन्होंने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। ये मात्र अफवाह हैं। इसलिए इस पर कोई विश्वास न करे।
Published on:
19 Sept 2018 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
