1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे स्पेशल : सलमान की एक हरकत ने झुका दिया था सलीम खान का सिर, मांगनी पड़ी थी कपूर खानदान से माफी

Salim Khan Birthday : सलमान खान के पिता सलीम खान आज अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं सलीम खान कपूर खानदान से रिश्ता नहीं करना चाहते थे खराब

2 min read
Google source verification
Salim Khan Birthday

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर बाप-बेटे की जोड़ी में सलमान-सलीम खान का नाम सबसे ऊपर आता है। उनकी फैमिली लाइफ की लोग मिसालें देते हैं। मगर अपने लाडले सलमान खान की एक गलती की वजह से सलीम खान को शर्मिंदा होना पड़ा था। उन्हें इंडस्ट्री के सामने कपूर खानदान से हाथ जोड़ कर माफी मांगनी पड़ी थी। आज सलीम खान के 84वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही अनजान बातों के बारे में बताएंगे।

बर्थडे स्पेशल : सलमान की तरह पिता सलीम खान भी होते सुपरस्टार, अगर नहीं फंसता जूता

बी टाउन के दबंग सलमान और इंडस्ट्री के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर के बीच चले आ रहे छत्तीस के आंकड़े से तो सभी वाकिफ होंगे। बताया जाता है कि दोनों के बीच की तल्खी की वजह कैटरीना कैफ रही हैं। एक समय कैटरीना की सल्लू मियां से काफी नजदीकियां थी। मगर रणबीर की एंट्री से दोनों की लव लाइफ में तीसरे पर्सन ने दखल दे दी थी। इसी के चलते सलमान, रणबीर को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।

गौरतलब है कि एक बार सलमान अपनी मूवी 'वांटेड' और 'रेडी' की सक्सेस पार्टी एन्जॉय कर रहे थे। वहां रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद अचानक सलमान और रणबीर में किसी बात तो लेकर बहस हो गई। भाईजान ने अपना आपा खो दिया और रणबीर कपूर को थप्पड़ जड़ दिया था। इतना ही नहीं कहा जाता है कि सल्लू मियां ने रणबीर को लात और घूसे भी मारे थे। इस घटना से कपूर खानदान नाराज था। मामले को शांत करने और कपूर खानदान से ताल्लुख ठीक रखने के लिए सलमान के पिता सलीम खान को माफी मांगनी पड़ी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलीम खान ने रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। इसके बाद से दोनों परिवार के बीच सुलह हो गई थी। मगर आज भी सलमान और रणबीर की बनती नहीं है।