गौरतलब है कि 1969 में आई फिल्म दो रास्ते ने मुमताज को फिल्मी पर्दे का स्टार बना दिया। उन्होंने अपने जमाने के हर बड़े हीरो राजेश खन्ना, राजेंद्र कुमार, शशि कपूर, धर्मेंद्र , फिरोज खान, के साथ काम किया। बंधन, तांगेवाला, चोर मचाए शोर, लोफर, झील के उस पार, राम और श्याम, पत्थर के सनम, ब्रह्मचारी, खिलौना, और रोटी जैसी कई अच्छी फिल्में मुमताज ने कीं। मुमताज को फिल्म खिलौना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।
1974 में मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली और 1977 में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। मुमताज की दो बेटिया हैं, जिनमें से एक बेटी नताशा की शादी फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई है। मजे की बात ये है कि फिरोज खान के साथ मुमताज ने कई सुपरहिट फिल्में की थीं।
अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रहीं मुमताज की साड़ी स्टाइल बहुत फेमस है, जिसे आज मुमताज साड़ी ड्रेप के नाम से जाना जाता है। उनकी आइकॉनिक विंग्ड आईलाइनर आज भी हमारी यादों में ताजा है।
लेकिन यदि आज की मुमताज को देखेंगे, तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होगा। शादी के बाद मुमताज लंदन चली गईं और वहीं रहने लगीं। अभी कुछ समय पहले ही मुमताज की एक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी, जो शायद लंदन की थी। फोटो में 69 साल की मुमताज के चेहरे पर झुर्रिया साफ दिख रही थीं, लेकिन एक चीज जो आज भी कायम है, वो है उनके चेहरे की स्माइल, जो उनकी इस फोटो में भी कायम है। एवरग्रीन बॉलीवुड एक्ट्रेस को 54 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन मुमताज ने हार नहीं मानी और साहस के साथ कैंसर से जंग लड़ी और जीती भी। कैंसर से बचने के बाद मुमताज ने कहा था कि मैं आसानी से हार नहीं मानती... यहां तक मैं मौत से भी लड़ लूंगी। वाकई, मुमताज की इन बातों में दम है और हो भी क्यों ना... उन्होंने मौत को हराया है... कैंसर से उबरी हैं। इस खूबसूरत और साहस की मूर्ति से दर्शकों को पहले भी प्यार था और आज भी प्यार है ।