आयशा जुल्का: बोल्ड सीन ले डूबा कॅरियर, गुमनामी की जिंदगी जी रही
Published: Jul 26, 2018 09:13:51 pm
2003 में नाना पाटेकर के साथ आई उनकी फिल्म 'आंच' में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स किए।


Ayesha Julka
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा जुल्का तकरीबन 8 साल बाद अनिल शर्मा की फिल्म 'जीनियस' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। बता दें कि आयशा पिछली बार 2010 में आई फिल्म 'अदा...ए वे ऑफ लाइफ' थी। ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड के किसी भी अभिनेत्री का अभिनय के तौर पर एक्सपाइरी डेट आठ से दस साल का होता है। इन सालों में कुछ अभिनेत्रियां अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं तो कुछ गुमनामी के अंधेरे में खो जाती हैं। ऐसे ही एक है अभिनेत्री आयशा जुल्का जो कल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं।