
birthday-special-emraan-hashmi-controversy-for-new-house-in-mumbai
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार Emraan Hashmi का आज Birthday है। देशभर में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर इमरान ने इस इंडस्ट्री को कई अलग-अलग तरह की फिल्में दी हैं। इमरान हाशमी का पूरा नाम इमरान अनवर हाशमी है। इमरान हाशमी फिल्मों में जितने बोल्ड और रोमांटिक दिखते हैं असल जिंदगी में उतने ही शांत और सिंपल इंसान हैं।
इमरान हाशमी पहले साल 2001 में 'ये जिंदगी का सफर' नाम की फिल्म से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन बाद में फिल्म मेकर ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया। इसके बाद2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' से इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इमरान ने 'मर्डर', 'जहर', 'आशिक बनाया आपने, 'गैंगस्टर' 'आवारापन' जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों से इमरान हाशमी की फैन फॉलोइंग इतनी बड़ गई कि उनकी फोटो पर लड़के फिल्म के डायलॉग लिखने लगे। उनके गाने सुन लड़के लड़कियों को प्रपोज करते थे।
वैसे इमरान विवादों से कोसों दूर रहते हैं लेकिन साल 2009 में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उन्हें मुसलमान होने की वजह से मुंबई के एक पॉश इलाके पाली हिल में हाउसिंग सोसाइटी ने घर देने से मना कर दिया था।
Published on:
24 Mar 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
