27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट एक्टर बनने के लिए ये टोटका अपनाया था इमरान ने, बात नहीं बनी तो बन गए ‘सीरियल किसर’

Emraan Hashmi का आज Birthday है। तो आइए जानते हैं इमरान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 24, 2019

हिट एक्टर बनने के लिए ये टोटका अपनाया था इमरान ने, बात नहीं बनी तो बन गए 'सीरियल किसर'

हिट एक्टर बनने के लिए ये टोटका अपनाया था इमरान ने, बात नहीं बनी तो बन गए 'सीरियल किसर'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'Serial Kisser' कहे जाने वाले फेमस स्टार Emraan Hashmi का आज Birthday है। इमरान हमेशा से अपनी रोमांटिक इमेज को लेकर दर्शकों के बीच फेमस हैं। उन्होंने लगभग अपनी हर फिल्म में किसिंग सीन देकर एक अलग ही पहचान बना ली। हालांकि उन्होंने इस इमेज को मिटाने की लाख कोशिश की। लेकिन ऐसा हो ना सका। तो आइए जानते हैं इमरान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

इमरान ने बॉलीवुड में अपना कॅरियर साल 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से शुरू किया। अब तक उन्होंने करीब 35 फिल्में की हैं। इमरान की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हैं लेकिन इसके बावजूद लोगों के बीच वह काफी पॅापुलर हैं।

क्या आप जानते हैं इमरान ने बॉलीवुड में कदम रखने के दौरान अपना नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने फिर से अपना नाम इमरान हाशमी रख लिया।

उन्होंने बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की फिल्म 'राज' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।

इमरान हाशमी के पिता मुस्लिम और मां कैथोलिक हैं। इमरान के दोस्त और रिश्तेदार उन्हें 'एमी' नाम से बुलाते हैं।

अपने एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने कहा था कि उन्होंने आज तक सिर्फ एक-दो हिंदी फिल्में ही देखी हैं। वो ज्यादातर इंग्लिश फिल्में देखते हैं। शायद इसीलिए वो फिल्मों में कभी किसी की कॉपी करने की कोशिश नहीं करते हैं।

एक बार करण जौहर ने अपने शो में इमरान हाशमी से पूछा था कि फिल्म में उनका बेस्ट और वर्स्ट किस कौन सी एक्ट्रेस के साथ था। इस पर इमरान ने कहा था- 'मर्डर 2 में जैकलीन फर्नांडीस के साथ उनका सबसे अच्छा किस था।' जबकि उनका वर्स्ट किस फिल्म 'मर्डर' में मल्लिका शेरावत के साथ था।