28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरी भीड़ के सामने इस शख्स ने की थी गौहर खान संग बदसलूकी, कहा- बेशरम! मुस्लिम होकर छोटे कपड़े पहनती है और…

गौहर का नाम कई विवादों में आ चुका है। अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतने वालीं गौहर का विवादों से बहुत गहरा नाता रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 23, 2019

भरी भीड़ के सामने अंजान शख्स ने की थी गौहर खान संग बदसलूकी, कहा- बेशरम! मुस्लिम होकर पहनती है छोटे...

भरी भीड़ के सामने अंजान शख्स ने की थी गौहर खान संग बदसलूकी, कहा- बेशरम! मुस्लिम होकर पहनती है छोटे...

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ( gauhar khan ) का आज जन्मदिन है। गौहर खान का जन्म 23 अगस्त, 1983 को पुणे महाराष्ट्र मे एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। आज एक्ट्रेस देश की सबसे चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं। गौहर ( gauhar khan instagram ) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। रिएलिटी शो बिग बॅास में आने के बाद गौहर को असल पहचान मिली। गौहर ने अपनी शुरुआती पढाई माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पूरी की है। गौहर अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं।

लेकिन जहां एक और वह अपनी कॅान्फिडेंट पर्सनेलिटी के लिए जानी जाती हैं, वहीं दूसरी ओर गौहर का नाम कई विवादों में आ चुका है। अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतने वालीं गौहर का विवादों से बहुत गहरा नाता रहा है। गौहर को एक बार स्टेज पर भरी भीड़ के सामने बदसलूकी का सामना करना पड़ा था।

दरअसल, साल 2014 में टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज रॉकस्टार' के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के दौरान एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। शूटिंग के दौरान जब गौहर स्टेज पर जा रही थीं, तभी मोहम्मद अकील नाम का शख्स ने भीड़ से निकलकर उन पर हमला कर दिया। शख्स का कहना था कि इस्लाम के खिलाफ गौहर छोटे कपड़े पहनकर अपने जिस्म की नुमाइश करतीं हैं।

बता दें गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विजेता हैं। अब तक एक्ट्रेस गौहर 'इशकजादे' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सहित कई और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा गौहर टीवी शोज को भी होस्ट करती हैं, साथ ही उनकी डांस वीडियोज भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं।