12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेट टूटने पर रोते हैं भंसाली, कभी एक कमरे में रहता था पूरा पविवार

भंसाली अब अपनी फिल्मों को अपने माता-पिता को समर्पित करते हैं

3 min read
Google source verification
sanjay leela bhansali

sanjay leela bhansali

आज के सबसे सफल फिल्म निर्देशकों में से एक हैं संजय लीला भंसाली। भंसाली हमेशा ही कुछ अलग स्बजेक्ट पर फिल्म बनाने पर विश्वास रखते हैं। जिसमें वो सफल भी रहते हैं। संजय की फिल्मों के साथ ही विवाद भी हमेशा से साथ चलते रहते हैं। 24 फरवरी 1963 को मुंबई में जन्में संजय का आज जन्मदिन है। आज हम आपको भंसाली की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही लोग जानते हों।

पिता थे प्रोड्यूसर:
आज के सफल निर्देशक भंसाली के पिता नवीन भंसाली फिल्म प्रोड्यूसर थे, लेकिन बिजनेस में हुए बड़े घाटे के बाद वे असफल साबित हो गए। इसका असर उनकी निजी जिंदगी पर भी हुआ।

हमेशा रहे पिता के प्यार के मोहताज:
भंसाली अपने पिता से बेहद प्यार करते थे। लेकिन उनके पिता की स्थिती खराब होने के बाद वो बच्चों पर ध्यान नहीं दे पते थे। वो हमेशा अपने पिता के प्यार के मोहताज रहे। भंसाली एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनके पिता उनसे ज्यादा उनकी बहन के करीब थे।

मां ने इस तरह की बच्चों की परवरिश:
पिता के बाद भंसाली सबसे ज्यादा अपनी मां लीला के करीब रहे। जब उनके पिता का बिजनेस घाटे में चला गया तो परिवार चलाने की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गईं। भंसाली का परिवार मुंबई में एक कमरे के घर में रहता था। काफी मुफलिसी के बावजूद लीला ने कभी अपने बच्चों को कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने तमाम छोटे-छोटे काम कर अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाया। भंसाली की बहन बेला भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। भंसाली अब अपनी फिल्मों को अपने माता-पिता को समर्पित करते हैं।

अधूरा रह गया भंसाली का प्यार:
भंसाली अपने एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी जिंदगी में कोई था, जिसे वे बेहद प्यार करते थे। लेकिन किसी वजह से उनका ये प्यार अधूरा ही रहा गया। अपनी अधूरी प्रेम कहानी को अब भंसाली अपनी फिल्मों की कहानियों के केंद्र में प्रेम रखते हैं।

यहां से हुई करियर की शुरुआत:
बता दें कि भंसाली ने अपने करियर की शुरुआत विधु विनोद चोपड़ा के सहायक निर्देशक के तौर पर की थी। भंसाली की पहली फिल्म खामोशी थी, जो सफल नहीं रही थी। भंसाली अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं, मैं दिन में 18 घंटे काम करता हूं। जो मेरे साथ काम करना चाहता है, उसे मुझसे ज्यादा काम करना पड़ेगा।

खुद से ज्यादा अपने सेट से करते हैं प्यार:
भंसाली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उनका 'हम दिल दे चुके सनम' का सेट टूटा था, तब उनको बहुत दुख हुआ यहां तक उनकी आंख तक भर आई थी। उस वक्त उनको ऐसा लग रहा था मानों उनका सेट नही उनका दिल दूट रहा हो। वो बताते हैं कि अब जब मेरा सेट टूटने वाला होता है, तो उससे पहले मैं अपने पूरे सेट पर घूमकर हर कोने और खम्भे को अलविदा कह देता हूं।